Jaipur Shocking Crime News : जयपुर से एक शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां एक युवक की पहले खौफनाक तरीके से हत्या की, फिर हत्यारे ने सोशल मीडिया पर लिखा-अब मेरा बदला पूरा हुआ…

Rajasthan News : जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र में रविवार रात घटी दहला देने वाली वारदात हर किसी को दहशत में डाल दिया है। पालड़ी मीणा इलाके में 22 वर्षीय युवक विपिन नायक उर्फ विक्की की बेरहमी से हत्या कर दी। मर्डर करने वाले 8 युवक तीन बाइकों पर सवार होकर आए थे। हत्या के बाद सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में एक आरोपी ने लिखा, "आज बदला पूरा हुआ", इस पोस्ट को शेयर करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

फिल्मी अंदाज में हुआ जयपुर में मर्डर

 स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात करीब 9:30 बजे विपिन को अनस नाम के युवक ने बुलाकर पास की अंधेरी गली में ले गया। वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने उस पर एक के बाद एक 14 बार चाकू से वार किए। विपिन की चीख सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन अनस ने फिल्मी अंदाज में गुंडों की तरह चाकू लहराकर सबको डरा दिया और बाकी हमलावरों के साथ फरार हो गया।

शूटर अनस ने सोशल मीडिया पर लिखा- अब बदला पूरा

 हत्या के कुछ मिनट बाद ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आरोपी हथियार लहराते हुए दिखाई दिए। वीडियो के साथ लिखा गया, "आज बदला पूरा हुआ", जिससे साफ है कि यह वारदात सुनियोजित और रंजिशन थी। आरोपी अनस का सोशल मीडिया प्रोफाइल पहले भी हथियारों के साथ पोस्ट से भरा पड़ा था और उसका नाम 'अनस शूटर' के नाम से चर्चित था।

जयपुर एडिशनल कमिश्नर कुंवर मौके पर

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप समेत पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर वारदात से पहले इलाके में घूमते और एक दुकान से सिगरेट खरीदते नजर आए हैं। पुलिस रंजिश, सोशल मीडिया गतिविधियों और हथियारों की आपूर्ति की कड़ियों को जोड़ते हुए जांच में जुटी है।

पूरे जयपुर ग्रामीण इलाके में फैला तनाव

मृतक विपिन एक किराना दुकान पर काम करता था और एक महीने पहले आरोपी पक्ष से सुलह भी हो चुकी थी। लेकिन यह सुलह ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और अंततः एक जान चली गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।