सार

अजमेर रोड हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए ₹2350 करोड़ खर्च करने का ऐलान किया है। ब्लैक स्पॉट्स सुधारने के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

जयपुर। हाल ही में अजमेर रोड पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे में 14 लोगों के जिंदा जल जाने की घटना ने सरकार को झकझोर कर रख दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि सड़कों पर दुर्घटना संभावित स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) को चिन्हित कर जल्द से जल्द सुधार किया जाए।

अब सीएम बोले- किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करना होगा। सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य पूरे किए जाएं।

जानिए कहां 2350 करोड़ खर्च करेगी राजस्थान सरकार

सरकार ने जानकारी दी है कि प्रदेश में 2350 करोड़ रुपये की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का कार्य किया जाएगा। एनएचएआई द्वारा चिन्हित 40 ब्लैक स्पॉट्स में से 13 पर काम पूरा हो चुका है, जबकि बाकी का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा एनएचएआई 821.51 करोड़ रुपये की लागत से 37 अन्य ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार का काम शुरू करने जा रहा है। राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण भी 30 ब्लैक स्पॉट्स को 21.72 करोड़ रुपये की लागत से ठीक करने का काम जनवरी तक पूरा करेगा। वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग 117 ब्लैक स्पॉट्स को 31 मार्च 2025 तक सुधारने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

मुख्यमंत्री का हादसे के बाद एक यह भी फैसला

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत जागरूकता बढ़ाने और सड़क पर अनुशासन कायम करने के प्रयास किए जाएंगे। भजनलाल सरकार का यह कदम प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोकने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।