Jaisalmer News : राजस्थान के जैसलमेर में एक विदेशी महिला ने बुजुर्ग के साथ अश्लील वीडियो शूट किया और उसे ऑनलाइन वायरल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
रामगढ़ (जैसलमेर)। Jaisalmer News : राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां विदेशी पर्यटकों के भेस में आए अश्लील कंटेंट निर्माता एक स्थानीय पशुपालक के साथ आपत्तिजनक वीडियो शूट कर फरार हो गए। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे सीमावर्ती इलाकों में आक्रोश फैल गया है।
घटना जैसलमेर के तनोट थाना क्षेत्र की
जानकारी के अनुसार, यह घटना जैसलमेर के तनोट थाना क्षेत्र की है, जहां एक विदेशी महिला अपने पुरुष साथियों के साथ कार में आई और सुनसान रेतीले इलाके में एक बुजुर्ग पशुपालक को बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया। जैसे ही बुजुर्ग पास पहुंचा, महिला और उसके साथी अश्लील हरकतें करने लगे और वीडियो शूट करने लगे। बुजुर्ग व्यक्ति बार-बार वहां से जाने की विनती करता रहा, लेकिन उसकी बात अनसुनी कर दी गई।
जैसलमेर के पर्यटन स्थलों के साथ पोस्ट की न्यूड तस्वीरें
इस मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब इस वीडियो को पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया गया और महिला द्वारा जैसलमेर के पर्यटन स्थलों—जैसे कुलधरा और रेतीले धोरे—पर भी नग्न और अर्द्ध नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं। इन अश्लील गतिविधियों से जैसलमेर की सांस्कृतिक पहचान को गहरी ठेस पहुंची है।
विदेशी महिला को ढूढ़ रही जैसलमेर पुलिस
पुलिस ने तनोट थाने में अज्ञात विदेशी महिला और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस वीडियो को शेयर न करें और यदि किसी के पास ऐसी सामग्री हो तो तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें। सोशल मीडिया पर इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।ग्रामीणों और स्थानीय संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि सीमावर्ती और धार्मिक पर्यटन स्थलों पर अश्लीलता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि जैसलमेर की मर्यादा और सांस्कृतिक गरिमा बनी रहे।
