सार
जैसलमेर (राजस्थान). जैलसमेर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां जिले के भाटियान गांव में खुशी से गूंज रहे घर में मातम पसर गया। 18 जनवरी को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को अचानक एक ऐसे दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा, जिसने सबको गमगीन कर दिया।यानि जो बेटा दूल्हा बनने वाला था, अब उसकी मात हो गई, जो कुछ दिन बार घोड़ी चढ़ने वाला था अब उसकी अर्थी निकाली गई।
बेंगलुरु में कारोबार करता था दूल्हा
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचन दुर्गसिंह के रूप में हुई है जो कि बेंगलुरु में व्यवसाय कर रहा था। वह इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार था। शादी की तैयारियों के लिए वह हाल ही में अपने गांव लौटा था। शुक्रवार को दुर्गसिंह अपने गांव के दो अन्य युवकों के साथ शादी के कार्ड बांटने निकला। मेघरिखसर मार्ग पर लौटते समय उनकी एसयूवी बेकाबू होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दुर्गसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ मौजूद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
वेडिंग कार्ड अब रसोई कार्ड में बदले…
यह भी पढ़ें'वो रोमांस करने आया और लाश बन गया, बीवी के साथ बॉयफ्रेंड की भी मौत
दुर्गसिंह और उसके छोटे भाई उम्मेदसिंह की शादी 18 जनवरी को तय थी। परिवार में दोहरी खुशी का माहौल था। शादी की तैयारियों में परिवारजन व्यस्त थे। शादी के लिए आवश्यक सामान लाया जा रहा था और रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे थे। दुर्गसिंह अपनी शादी के उत्साह से भरा हुआ था, लेकिन उसकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कल दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया तो उसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
जहां मंगल गीत बजने थे अब वहां चीखें सुनाई दे रहीं…
परिवार की हालत ये है कि इस हादसे के बाद सब सदमे में हैं। जहां कुछ दिन पहले तक शहनाइयों और खुशी के गीत गूंज रहे थे, वहां अब सिर्फ रुदन के स्वर सुनाई दे रहे थे। गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस हादसे के बाद से दुल्हन का परिवार भी पूरी तरह से सदमे में है।
यह भी पढ़ें-शादी में हुई एक गलती और दुल्हन कुंवारी रह गई, चाहकर भी दूल्हे ने नहीं लिए फेरे