सार

140 की स्पीड से दौड़ रही एक फॉर्च्यूनर कार चालक की लापरवाही के कारण फिल्मी स्टाइल में पलटी, जिससे कार में सवार दो भाईयों की मौत हो गई। वहीं एक दूसरे हादसे में ट्रक की टक्कर के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।

जयपुर. राजस्थान में सोमवार देर रात हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। इन हादसों का कारण ओवर स्पीड थी। जिसके कारण गाड़ियां भी चपटी हो गई और इनमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जैसलमेर में हुआ पहला हादसा

केस 1. पहला हादसा देर रात जैलसमेर जिले में हुआ। जिले से होकर गुजरने वाले हाइवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जैसलमेर के ग्रामीण इलाके में स्थित बड़ा बाग गांव के पास यह हादसा हुआ। आगे चली रही ईटों से भरी ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान अचानक गाड़ी सवार संतुलन खो बैठा और गाड़ी करीब सौ मीटर तक पलटती चली गई। जब तक गाड़ी थमी तब तक उसमें सवार तीन में से दो भाईयों की जान जा चुकी थी। दिगपाल और नरेश दम तोड़ चुके थे। अशोक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें : Valentine Day : राजस्थान के दौसा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया वो हाल, सुनकर आपकी भी कांप जाएगी रूह

राजसमंद में दूसरा हादसा

केस 2. दूसरा हादसा राजस्थान के राजसमंद में सोमवार देर रात कांकरोली थाना इलाके में हाइवे पर हादसा हुआ। सड़क किनारे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। सड़क किनारे खड़े ट्रक में दस लोग सवार थे। उनमें से तीन की मौत मौके पर ही हो गई। सात अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। उनमें से बेहद गंभीर हालत में छह को आज सवेरे उदयपुर जिले के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सभी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : ये कैसा खूंखार अपराधी, जिसे पकड़ने राजस्थान पुलिस ने रखा 50 पैसे का ईनाम, देखें आदेश