सार
राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार की तड़के करीब 4:30 बजे एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई जिसमें दो मेडिकल स्टूडेंट की जान चली गई है वहीं तीसरा जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। मृतकों की बुलेट खड़े ट्रक से टकरा गई थी।
झालावाड़ (jhalawar news). राजस्थान के झालावाड़ शहर में गुरुवार की तड़के करीब 4:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में मेडिकल के 2 छात्रों की मौत हो गई है, तीसरे की हालत बेहद गंभीर है। तीनों छात्र प्रदेश के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं और यहां रहकर मेडिकल की स्टडी कर रहे थे। सड़क हादसा असनावर थाना इलाके में हुआ है।
सड़क किनारे खड़ा था खराब हुआ ट्रक
घटना के बारे में असनावर पुलिस ने बताया कि तेलिया खेड़ी गांव के नजदीक आज तड़के करीब 4:30 बजे एक खराब ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। ट्रक चालक और खलासी ट्रक को रिपेयर करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रक की खराबी सही नहीं हुई। इसलिए उसे सड़क के किनारे लगा दिया गया था।
बुलेट ड्राइव कर रहे युवक को नहीं दिखा अंधेरे में खड़ा ट्रक
गुरुवार की तड़के 4:30 बजे के आसपास एक बुलेट तेजी से वहां से गुजरी। बुलेट पर हनुमानगढ़ निवासी प्रशांत, चूरू निवासी प्रवीण और झुंझुनू निवासी विमल सवार थे। तीनों झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। देर रात तीनों हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाकर सुबह सवेरे वापस अपने मेडिकल कॉलेज लौट रहे थे। लेकिन सड़क के किनारे खड़ा हुआ ट्रक बाइक चला रहे छात्रों को नहीं दिखा और बाइक सीधी खड़े ट्रक में जा घुसी।
टकराते ही पूरी बाइक खून से रच गई
मौके पर ही प्रवीण और प्रशांत की मौत हो गई। विमल गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है। दोनों लाशों को मॉर्चरी में रखवाया गया है। तीनों के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। उनकी मौजूदगी में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बुलेट बरामद की है। उसका अगला टायर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। हेड लाइट और नंबर प्लेट पर छात्रों का खून लगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें- 21 मई को बहन की शादी, लेकिन पहली रस्म पूरी होने से पहले 2 भाईयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम