सार

राजस्थान में एक अनोखा चुनाव होने जा रहा है। झालावाड़ के डग ग्राम पंचायत में 20 अगस्त को सरपंच पद के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। जहां एक ही घर तीन मेंबर जो रिश्ते में मां- बेटी और दादी हैं वह एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जिसकी चर्चा जोरे पर है।

झालावाड़ा (राजस्थान). चुनाव यह शब्द सुनने के साथ ही यू लगता है कि मानो दो विरोधी जो एक दूसरे को शिकस्त देना चाहते हैं वह अपने-अपने लोगों को साधने में लगे हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक अनोखा चुनाव होने जा रहा है। यहां यही विरोधी गुट किसी अलग-अलग जाति समुदाय या फिर गांव के नहीं बल्कि एक घर की ही है। तीनों रिश्ते में बेटी,मां और दादी है।

प्रचार के लिए एक ही घर से रवाना होते हैं 3 काफिले

दरअसल, झालावाड़ के डग ग्राम पंचायत में 20 अगस्त को सरपंच पद के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए कुल 8 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। लेकिन एक ही घर से 3 महिलाओं की दावेदारी करना पूरे जिले में ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इनमें सबसे बुजुर्ग बगतकंवर है। जो 23 साल पहले प्रधान रह चुकी है। उसके बाद दूसरी दावेदार उन्हीं की बहू ललित कर है जो साल 2011 में सरपंच बनी। वहीं तीसरी दावेदार ललिता की बेटी अन्नू कुमारी है। भले ही तीनों एक ही घर में रहती हो लेकिन जब प्रचार की बात हो तो तीनों के काफिले भी एक ही घर से रवाना होते हैं।

तीनों महिलाएं बोलीं-लोकतंत्र में सबको अधिकार

वहीं इस मामले में दावेदारी करने वाली तीनों महिलाओं का ही कहना है कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने और मतदान देने का अधिकार सभी लोगों को है। ऐसे में उन तीनों ने दावेदारी जताई है हालांकि जीते कोई भी लेकिन सभी का एक ही प्रयास रहेगा कि ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जा सके।

जानिए क्यों हो रहे राजस्थान में उपचुनाव

वहीं आपको बता दे कि राजस्थान में या फिर अन्य जगहों पर उपचुनाव इसलिए करवाए जाते हैं क्योंकि मुख्य चुनाव होने के बाद यदि किसी प्रतिनिधि को निष्कासित कर दिया जाता है या फिर उसकी मौत हो जाती है तो वह पद रिक्त रहने के बाद वहां चुनाव करवाए जाते हैं इसके बाद मुख्य चुनाव तक नया उम्मीदवार पद पर काबिज रहता है।