सार

झालावाड़ा में चाय लाने में देरी करने पर सरकारी दफ्तार के अधिकारी ने दुकानदार को नोटिस दे दिया। सरकारी अफसर का यह नोटिस अब तेजी से वायरल भी हो रहा है। 

राजस्थान। सरकारी कर्मचारी चाय-कॉफी के तगड़े शौकीन होते हैं। चाय की तलब लगने पर उन्हें और कुछ काम नहीं सूझता है। ऐसे में राजस्थान के झालावाड़ शहर में एक सरकारी कर्मचारी का पारा तब चढ़ गया जब दुकानदार ने चाय लाने में देरी कर दी। कई बार कहने पर जब चाय समय से नहीं आई तो सरकारी दफ्तर के अधिकारी ने दुकानदार को नोटिस भेज दिया। इसके साथ ही उसे अपना बर्तन, दुकान सब समेट कर जाने की भी चेतावनी दे डाली।  

स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने भेजा नोटिस

झालावाड़ में एक चाय वाले ने कर्मचारियों को चाय पिलाने में देरी क्या कर दी, अफसर ने उसे नोटिस थमा दिया। नोटिस में यह भी लिखा है कि अपना बर्तन, चौका लेकर तत्काल प्रभाव से यहां से चला जाए। यह नोटिस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले में स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की ओर से लिखा गया यह नोटिस वायरल हो रहा है। मामला मनोहरपुर थाना पंचायत समिति कार्यालय का है। नोटिस 26 जुलाई का है जो अब वायरल हो रहा है। नोटिस में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साइन हैं।  

ये भी पढ़ें। बिहार में रंगदारी मांगने का ये पत्र वायरल: श्रीमान सविनय निवदेन है कि 50 लाख रुपया...अगर जिंदगी चाहिए तो…

ये लिखा है नोटिस में

वायरल नोटिस में लिखा है कि चाय मंगवाने के लिए फोन किया गया था, लेकिन दुकानदार ने उसका संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और कहा कि भैंस का दूध निकालकर ही चाय लाएगा। यह घोर लापरवाही दर्शाता है जो बेहद खेदजनक है। इसलिए आज के बाद अगर किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी के फोन पर आप चाय नहीं लाए और संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो अपने बर्तन और ठीकरे समेत यहां से हट जाएं। यह नोटिस वीरम चंद नाम के चाय वाले को भेजा गया है।

ये भी पढ़ें। KARGIL VIJAY DIWAS: युद्ध से पहले शहीद ने पत्नी को लिखा था आखिरी बार ये वायरल हुआ इमोशनल लेटर

नोटिस पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने दी सफाई 

वायरल नोटिस पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहन लाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह नोटिस दरअसल मजाक में छापा गया था । लंच के दौरान यह नोटिस कंप्यूटर पर टाइप कर दिया गया था और बाद में चाय वाले को दे दिया गया था। इस नोटिस किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।