सार
राजस्थान (झालावाड़)। राजस्थान के झालावाड़ जिले में मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले की कोतवाली पुलिस ने राजेश गुर्जर नाम के एक युवक की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई को अरेस्ट किया है। जिसे गिरफ्तार किया गया है उसका नाम कमल है, जो कुछ दिन पहले अपने सबसे बड़े भाई सत्यनारायण की हत्या करने के बाद जेल गया था। दोनों भाई को मार कर वह गांव की पूरी जमीन हथियाना चाह रहा था।
कोतवाली पुलिस ने बताया करीब 3 साल पहले कमल ने सत्यनारायण को मार दिया था। दोनों के बीच में पुश्तैनी जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इस विवाद में लाठियां से पीट कर कमल ने अपने भाई सत्यनारायण को मार डाला था। उसके बाद उसे जेल हो गई थी। जहां करीब डेढ़ साल रहा और उसे बेल मिल गई। रिहा होने के कई दिन बाद तक वो चलता रहा और कुछ दिन पहले ही गांव वापस लौटा था ।
बड़े भाई ने छोटे भाई के किए टुकड़े
जेल से बाहर आने के बाद कम ने अपने छोटे भाई राजेश को टारगेट किया। इस कड़ी में दो दिन पहले राजेश अचानक गायब हो गया। उसकी पत्नी पुलिस थाने पहुंची और अपने पति की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने राजेश को तलाश करने के साथ ही कमल पर भी निगाह रखी। जिसके बाद कल रात कमल को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि राजेश गांव की जमीन में बाधक बन रहा था। इसलिए दो दिन पहले उसने छोटे भाई को रात में बुलाया। उसे शराब पिलाई। फिर उसकी हत्या कर दी। कमल ने पुलिस को बताया उसने राजेश को मारने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया था। जिसे उसने नदी में फेंक दिया। वहीं पुलिस ने आज नदी से राजेश के अवशेष बरामद किए, जो कई टुकड़ों में बंटे हुए थे।
ये भी पढ़ें: कोर्ट में थे जज साहब और उपर आ गिरी छत, जानिए फिर क्या हुआ फैसला