सार

राजस्थान में एक बेटी को उसकी शादी की पहली वर्षगांठ से पहले ऐसा गिफ्ट मिला, जिसकी उसने जीवन में कभी कल्पना नहीं की होगी। वह अपने पति के साथ मैरिज एनिवर्सरी धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही थी।

झालावाड. राजस्थान के झालावाड़ में एक लड़की ने घरवालों की मर्जी के बगैर शादी कर ली थी। वह पिछले एक साल से अपने पति के साथ रह रही थी। इस बार वह अपनी शादी की पहली वर्षगांठ धूमधाम से परिवार के साथ मनाना चाह रही थी। उसे लगा था कि उसके घरवाले सबकुछ भूल कर अपना लेंगे। लेकिन मैरिज ​एनिवर्सरी आने से पहले ही उसके घरवालों ने उसकी हत्या कर ​जला दिया।

घरवालों को ​किया गिरफ्तार

राजस्थान के झालावाड़ जिले में रहने वाली शिमला नाम की युवती की हत्या का मामला अब बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने उसके माता-पिता भाई और परिवार के कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आज शाम तक इस पूरे केस का खुलासा करने की तैयारी कर रही है, खुलासा बेहद चौंकाने वाला है।

हत्या कर जला दी थी लाश

दरअसल झालावाड़ में शिमला नाम की लड़की की हत्या करके उसकी लाश को परिवार के लोगों ने जला दिया था। उसका अपहरण बारां जिले के हरनागदा शाह जी थाना क्षेत्र से किया गया था। पिछले साल 17 जुलाई को उसने अपने प्रेमी रविंद्र से शादी कर ली थी, लेकिन परिवार को इस बारे में नहीं बताया था। दोनों के बीच में 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

कॉलेज से नहीं लौटी शिमला

कुछ दिन पहले शिमला घर से कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला वह रविंद्र नाम के युवक के साथ रह रही है। शिमला चाह रही थी कि उसके माता-पिता रविंद्र को अपना लें और वह 17 जुलाई अपनी शादी की वर्षगांठ पर अपने माता-पिता से मिलना चाह रही थी।

पुलिस को मिली जली हुई लाश

लेकिन गुरुवार दोपहर में जब शिमला और उसका पति बैंक से पैसा निकलवा कर ला रहे थे, इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया और उसके बाद बारां जिले के नजदीक झालावाड़ जिले में ले जाकर शिमला की हत्या कर दी गई और लाश को शमशान में जला दिया गया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने आदि जली हुई लाश बरामद की है।

यह भी पढ़ें : गांव में सड़क बनाने को लेकर एक भौजी ने लगाई PM मोदी से गुहार, बोली- कलेक्टर-विधायक, सांसद कोई नहीं सुनता, Video Viral

पति बोला बच सकती थी शिमला

आज पुलिस ने शिमला के परिवार के कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर शिमला के पति रविंद्र का कहना है कि पुलिस समय पर चेत जाती तो पत्नी को बचा सकती थी। हम लोग 17 जुलाई को शादी की पहली वर्षगांठ पर माता-पिता से मिलने जाने वाले थे। पूरी उम्मीद थी कि वह सब कुछ भूल कर हमें अपना लेंगे,लेकिन शिमला के परिवार वालों ने ही उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : भोले बाबा की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा, हाथरस में भगदड़ मचते ही कहां पहुंचा था नारायण सरकार