Jhalawar Shocking Crime : राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश के सीहोर से ऐसे तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने राजस्थान के टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने यह मर्डर लग्जरी लाइफ जीने के चक्कर में की थी।
Rajasthan News : अगर आपको लगता है कि टैक्सी ड्राइवर की हत्या सिर्फ लूट के लिए हुई, तो दोबारा सोचिए। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि ‘लक्ज़री क्राइम’ की पहली साज़िश थी। मध्य प्रदेश के तीन युवकों ने महज पैसों के लिए एक निर्दोष टैक्सी ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया और उसका शव रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया ताकि लगे कि वो ट्रेन हादसे में मारा गया।
भोपाल के लिए ड्राइवर की टैक्सी की थी बुक
हत्या का शिकार बने ड्राइवर को भोपाल से किराए पर बुक किया गया और फिर राजस्थान के झालावाड़ लाया गया। यहां पहले से मौजूद दो और सहयोगियों के साथ मिलकर उसका गला घोंटा दिया और चाकू से वार कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। पुलिस को सोमवार शाम झालावाड़ में रेलवे स्टेशन के पास एक 25 से 30 साल के युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान के भोपाल के टैक्सी चालक पंकज साहू के रूप में हुई थी।
मर्डर के पीछे तीनों ने रची थी यह खतरनाक प्लानिंग
डीएसपी हरिराज सिंह ने बताया कि आरोपियों ने सिर्फ गाड़ी लूटने और नकदी हासिल करने के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य में और टैक्सी ड्राइवरों को निशाना बनाने की योजना बना रखी थी। वह टैक्सियों को कम दामों पर बेचकर पैसे कमाना चाहते थे। इस वारदात के बाद भी आरोपी एक और हत्या की साजिश रच रहे थे, जिससे उनकी क्रूरता और महत्वाकांक्षा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से गिरफ्तार तीनों आरोपी
पुलिस ने राजेश उर्फ राहुल जाटव (21), अनिल कुमार (20) और अफजल (21) को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से गिरफ्तार किया है। इन तीनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है। पूछताछ में ऐसे कई और खुलासों की उम्मीद की जा रही है। झालावाड़ की यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि यह सोचने पर मजबूर करती है कि आज की युवा पीढ़ी में कुछ लोग कैसे एक शॉर्टकट लाइफस्टाइल के चक्कर में क्राइम की अंधी गली में उतर जाते हैं।
