Jodhpur Fire Tragedy में शुक्रवार शाम सरनाडा गांव के घर में आग लगने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई और उसकी शिक्षिका मां गंभीर रूप से झुलसी हैं। महिला की हालत नाजुक है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Rajasthan Dangiyawas Accident : राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में एक घर में आग लगने से तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां, जो स्थानीय सरकारी स्कूल में व्याख्याता हैं, गंभीर रूप से झुलस गईं। फिलहाल महिला को महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे का मंजर देख दंग रह गए लोग

  • घटना की शुरुआत तब हुई जब ग्रामीणों ने दिलीप विश्नोई के मकान से धुआं उठते देखा। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। पुलिस दल जब घर में दाखिल हुआ तो वहां का मंजर देखकर सब दंग रह गए। कमरे में संजू बिश्नोई (32) और उसकी तीन वर्षीय बेटी बुरी तरह जली हुई हालत में पाई गईं। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  •  पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय संजू घर में अकेली थी। उसके पति दिलीप किसी काम से बाहर गए हुए थे, जबकि सास-ससुर मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह कोई हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश है।

10 साल पहले हुआ था आटा-साटा विवाह

  • पीहर पक्ष पहुंचा अस्पताल संजू बिश्नोई की शादी दस साल पहले सरनाडा निवासी दिलीप से आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी। घटना की खबर मिलते ही संजू का पीहर पक्ष भी अस्पताल पहुंच गया है। फिलहाल, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसका बयान नहीं लिया जा सका है। पुलिस ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
  • डांगियावास थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं। उन्होंने कहा कि "फिलहाल हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। घटना के सही कारणों का खुलासा महिला के बयान और जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।"
  • यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू विवादों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।