Jodhpur shocking crime : राजस्थान के जोधपुर से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक श्रवण कुमार के नाम के बेटे ने अपने माता-पिता के तीर्थ जाते ही घर में चोरी कर डाली। 

Jodhpur shocking crime : जोधपुर शहर की पुलिस ने 27 साल के एक युवक को अरेस्ट किया है। उसका नाम श्रवण कुमार गहलोत है। उसने अपने ही घर में डाका डाला और वह भी जब तब माता-पिता तीर्थ यात्रा पर गए थे और बेटे को घर का ध्यान रखने को कहा था। क्या पता था बेटा अपने माता-पिता के तीर्थ जाने का ही इंतजार कर रहा है। इस घटना के बाद आसपास के लोग आरोपी के बारे में भला-बुरा कह रहे हैं। 

श्रवण कुमार ने जोधपुर पुलिस को बताई अलग ही कहानी

जोधपुर के माता थाना पुलिस केस की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले श्रवण नाम के एक युवक ने थाने में केस दर्ज कराया कि घर से करीब तीस तोला सोना, करीब चार किलो चांदी और हजारों रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने पूछताछ की तो श्रवण ने बताया कि वह उपर वाले कमरे में सो रहा था। इस दौरान चोर नीचे कमरे का ताला तोड़कर अंदर आ गए और बक्से एवं सेफ से चोरी कर ले गए। श्रवण ने अगली सुबह इस बारे में पड़ोसियों को बताया और फिर पुलिस तक मामला पहुंचा।

सीसीटीवी में हुआ खुलासा तो कबूल लिया गुनाह

करीब तीस से पैंतीस लाख की इस चोरी के बारे में केस दर्ज होते ही पुलिस अफसरों के कान खड़े हो गए। उन्होनें अभय कमांड सेंटर जाकर आसपास के इलाके के सीसीटीवी देखे। पता चला कि श्रवण के घर की ओर कोई गया ही नहीं। पुलिस को तभी शक हो गया। उन्होनें श्रवण को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुला लिया। शुरुआती सवालों में ही श्रवण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बेटे ने बताई अपने ही घर चोरी करने की वजह

आरोपी ने बताया कि उसने कुछ महीनों पहले ही रेडीमेड गारमेंट की दुकान खोली है। लेकिन दुकान पर करीब बीस लाख रुपए का कर्जा हो गया। दुकानदार उसे परेशान कर रहे थे। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे....। जब माता-पिता हरिद्वार तीर्थ पर गए तो उसने अपने ही घर में चोरी कर ली। पुलिस ने अधितकर माल बरामद कर लिया है ।