सार

जोधपुर में एक ढाणी में चोरों ने झोपड़ी का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नकदी चुरा ली। परिवार के बाहर जाने पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर जिले के टीकमगढ़ इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। छोटा-मोटा सामान मिलने की उम्मीद में कर खेत में बनी हुई एक झोपड़ी में गए, लेकिन अंदर उनके हाथ खजाना लग गया। पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज करी तो चोरी गया माल जानकर पुलिस वालों के भी पसीने छूट गए। चोरों ने झोपड़ी में रखे लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना मुकेश नाम के व्यक्ति के घर हुई, जो अपनी ढाणी में परिवार के साथ रहता है।

एक पक्की झोपड़ी बना रखी थी…

दरअसल मुकेश ने अपनी ढाणी में दो कच्ची और एक पक्की झोपड़ी बना रखी थी। घटना के समय वह अपनी नानी के निधन के चलते पास के गांव गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी और बच्चा मौजूद थे। पत्नी अपने बच्चे के साथ एक झोपड़ी में सो रही थी, जबकि चोरों ने दूसरी झोपड़ी को अपना निशाना बनाया।

झोपड़ी में रखा था 12 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और इतना कैश

चोरों ने पहले महिला की झोपड़ी के दरवाजे को बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया ताकि वह बाहर न आ सके। इसके बाद, उन्होंने दूसरी झोपड़ी में रखे संदूक को तोड़कर उसमें से करीब बारह तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और पचास हजार रुपये नकद चुरा लिए। इतना ही नहीं, चोर झोपड़ी में रखा पांच किलो घी भी अपने साथ ले गए। सोने की कीमत करीब 10 लख रुपए बताई गई है

झोपड़ी के अंदर के नजारे ने उड़ा दिए होश

सुबह जब महिला की नींद खुली, तो उसने खुद को झोपड़ी में बंद पाया। किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर आई तो देखा कि दूसरी झोपड़ी खुली हुई थी। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, और संदूक गायब था। बाद में संदूक घर से दूर एक खेत में खाली हालत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों ने पहले घर की गतिविधियों पर नजर रखी और फिर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा चोरी की वारदात जिस जगह पर हुई है वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण फुटेज नहीं मिल सकी है। फिर भी जांच पड़ताल की जा रही है।