- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान की अनोखी शादीः पीपल के साथ कान्हा लेंगे फेरे, दुल्हन की तरह सज रहा है गांव, न्यौते के लिए छपे कार्ड
राजस्थान की अनोखी शादीः पीपल के साथ कान्हा लेंगे फेरे, दुल्हन की तरह सज रहा है गांव, न्यौते के लिए छपे कार्ड
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान में शादियों के सीजन के बीच शुक्रवार 5 मई को एक अनोखी शादी होने जा रही है। यह वेडिंग इसलिए अजब गजब है क्योंकि इसमें शादी करने वाले दूल्हा दुल्हन नहीं बल्कि एक पेड़ और भगवान की है। यदि आप यह पढ़कर चौंक गए है तो चौंकिए मत यह हकीकत है।
यह शादी हो रही है राजस्थान के जोधपुर शहर के केतु गांव में। यहां के रहने वाले लालाराम परिवार की ओर से यह शादी करवाई जा रही है।भगवान और पेड़ की इस शादी के लिए बकायदा अलग से गांव में डेकोरेशन किया जा रहा है। शादी के लिए कार्ड छपाए गए हैं और शादी में दूल्हे के परिवार को उपहार सहित अन्य सामान सब कुछ दिया जाएगा।
पीपल के पेड़ को बेटी मानकर उसकी शादी करवाने के बारे में लालाराम कहते हैं कि साल 2017 में जब हम जोधपुर शहर में रहते थे उस दौरान घर में एक पीपल और पीपली दोनों के पेड़ उगे थे। लेकिन जब यह पेड़ बड़े होने लगे तो हमें तकलीफ देने लगे। अब मान्यताओं के अनुसार इन पेड़ों को हम हटा नहीं सकते थे।
परिवार के लोगों ने निश्चित किया कि क्यों न इन पेड़ों को गांव ले जाया जाए और इन्हें एक परिवार के सदस्य की तरह रखा। धीरे-धीरे इन पेड़ों से परिवार को अटैचमेंट हो गया। लालाराम कहते हैं कि पीपली के पेड़ को वह बेटी की तरह मानते हैं। अब भला कोई बाप अपनी बेटी को कुंवारा कैसे रहने दे सकता है।
फिर क्या था लालाराम ने इस बारे में अपने पंडित को बताया और फिर निर्णय किया गया कि गांव से 3 किलोमीटर दूर बने ठाकुर जी के मंदिर वाले ठाकुर जी (कृष्ण भगवान) से पीपली की शादी होगी। जिसके बाद शुक्रवार 5 मई का शुभ मुहूर्त निकाला गया।
शुक्रवार की शाम होने वाली इस शादी को शाही तरीके से किया जा रहा है। इसके लिए धूमधाम से बारात निकाली जाएगी। इस शादी में पीपली का लालाराम और उनकी पत्नी ही कन्यादान करेंगे।
इस शादी में बारातियों को लापसी, दाल सहित अन्य व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा इस शादी के लिए लालाराम ने अपने रिश्तेदारों और परिचित सहित करीब 500 लोगों को इनवाइट किया है।