सार
राजस्थान में जहां नौ तपा यानि भीषण गर्मी के दिन होने चाहिए वहां ऐसी बरसात हो रही है कि सड़के नदियां बन गई है और लोगों के वाहन बह रहे है। आग उगलती गर्मी के दिनों में बारिश के चलते जोधपुर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। देखें वीडियो।
जोधपुर, 30 मई. राजस्थान समेत पूरे देश में 26 मई से नौतपा शुरु हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार भीषण गर्मी पडे़गी। लेकिन नौतपा के इन नौ दिनों में प्रदेश के कई शहरों मे एक बार भी तेज गर्मी तो क्या साधारण गर्मी तक नहीं पड़ी। नौतपा में इतना पानी बरस रहा है कि कारें डूबने लगी है। ताजा मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है। जोधपुर में सोमवार शाम इतनी बारिश हुई कि वहां पर कई मौहल्लों में पानी भर गया और कारें उनमें डूबने लगीं।
जोधपुर शहर में बेमौसम हुई बारिश से कार डूबने का वीडियो आया सामने
दरअसल एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें जोधपुर शहर का खतरनाक पुलिया इलाका दिखाया गया है। इसमें तीन से चार कारें पानी भरनें के कारण खराब हो गई। कारों के टायरों के अलावा बोनट तक डूबता दिख रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ देर की बारिश में यहां पानी भर जाता है। बारिश के मौसम में लोग यहां अपनी गाड़ियां नहीं खड़ी करते हैं। लेकिन अब बारिश का मौसम नहीं है। तेज गर्मी का मौसम चल रहा है। इसमें भी इतनी तेज बारिश आई है कि यहां खड़ीं कारें डूबने के कारण खराब हो गई। इंजन में पानी भर गया। यहां नजदीक ही जवेरी बाजार में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ गया।
उल्लेखनीय है कि भयंकर आंधी और तूफान राजस्थान में पिछले सप्ताह गुरुवार से आने लगा। तब से लेकर अब तक आंधी तूफान की चपेट में आने से करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है। बिजली विभाग वालों का करोड़ों का नुकसान हो गया है। प्रदेश में सैंकड़ों मवेशियों की जान जा चुकी है। बेमौसम हो रही बारिश और तेज आंधी अंधड़ से निजी स्तर पर भी लोगों को भारी नुकसान हुआ है।
इसे भी पढ़ें- India Weather Forecast: राजस्थान और MP में धूलभरी आंधी और ओले गिरने का अलर्ट, जानिए किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम