jyoti malhotra latest news : राजस्थान में ताबीज बेचने वाले एक युवक को पाकिस्तान से संदिग्ध संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ज्योति मल्होत्रा केस के बाद एजेंसियां सतर्क, क्या है पूरा मामला?

jyoti malhotra latest news : राजस्थान के भरतपुर संभाग स्थित डीग जिले में जासूसी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के गंगौरा गांव निवासी कासिम नामक युवक को हिरासत में लेकर जयपुर में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कासिम लंबे समय से पाकिस्तान के कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में था और उनसे मोबाइल फोन पर बातचीत एवं ऑनलाइन चैटिंग करता था।

कासिम भी ज्योति मल्होत्रा की तरह गया था पाकिस्तान 

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (IB) और राज्य की सीआईडी टीम ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर कासिम के घर पर दबिश दी। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे जयपुर लाया गया, जहां औपचारिक गिरफ्तारी की गई। एजेंसियों को संदेह है कि कासिम एक बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है, जहां वह संदिग्ध तत्वों के संपर्क में आया।

10 रुपए के ताबीज से चलाता था परिवार का खर्चा

कासिम की उम्र 32 वर्ष बताई गई है और वह पिछले कुछ वर्षों से 10 रुपए में ताबीज बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। परिजनों का कहना है कि पाकिस्तान में उनके कुछ रिश्तेदार हैं और संभवतः उन्हीं से बात होती रही होगी। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इस दावे की भी जांच कर रही हैं कि क्या यह सामान्य पारिवारिक संपर्क था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी हुई है।

हरियाणा से पकड़ाई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

गौरतलब है कि हाल ही में एक महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी आईएसआई से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां अब हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई ज्योति के साथ उसके कई साथियों को भी पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।