सार

करणी सेना प्रमुख राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले को ₹11 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है। इस बयान पर शीला गोगामेड़ी ने सवाल उठाते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता बताया है।

सीकर (राजस्थान). क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर 1,11,11,111 रुपये का इनाम घोषित किया है। शेखावत का कहना है कि अगर कोई कैदी बिश्नोई को मारता है, तो उसे भी यह राशि दी जाएगी।

कोई पुलिसकर्मी बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा तो उसे भी मिलेगा पैसा

शेखावत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई पुलिसकर्मी बिश्नोई का एनकाउंटर करता है, तो उसे भी इसी राशि का पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षत्रिय करणी सेना उस पुलिसकर्मी के परिवार की पूरी देखभाल करेगी और उनकी जरूरतों को पूरा करेगी। उनका कहना है कि संगठन में करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं, जो इस इनाम राशि को जुटाने में मदद करेंगे।

गोगामेड़ी की पत्नी के बयान ने लॉरेंस को दी क्लीन चिट

उधर इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी, शीला गोगामेड़ी... ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम उनके पति के हत्या कांड में अभी तक सामने नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनआईए की चार्जशीट में बिश्नोई का उल्लेख नहीं है। शीला ने राज शेखावत के बयान को सस्ती लोकप्रियता का एक प्रयास करार दिया और इसे भ्रमित करने वाला बताया।

कौन हैं राज शेखावत

उल्लेखनीय है कि राज शेखावत... राजपूत समाज के बड़े नेता हैं। वे अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। समाज से जुड़े बड़े आयोजनों और आंदोलन में सक्रिय रहते हैं। पिछले दिनों गुजरात में समाज से जुड़े एक विवाद के दौरान वे वहां पहुंचे थे और इस दौरान उनकी झड़प भी हुई थी।