- Home
- States
- Rajasthan
- आखिर क्यों इस लड़की को कहते हैं देश की जलपरी, जिसने 17 साल की उम्र में रच दिया इतिहास...
आखिर क्यों इस लड़की को कहते हैं देश की जलपरी, जिसने 17 साल की उम्र में रच दिया इतिहास...
- FB
- TW
- Linkdin
जोधपुर (राजस्थान). आमतौर पर हम देखते हैं कि बचपन में बच्चे अपने माता-पिता को कोई काम करते हुए देखते हैं तो वह भी उसी काम को करने लग जाते हैं। हालांकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनका यह शौक हट जाता है। लेकिन राजस्थान की एक बेटी ऐसी भी है जिसने अपना यह शौक बिल्कुल भी कम नहीं होने दिया। अब वही राजस्थान की बेटी राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश में जलपरी के नाम से जानी जा रही है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता मेडल
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जोधपुर जिले की रहने वाली 17 साल की योग्या सिंह की। जिसने हाल ही मध्यप्रदेश के भोपाल में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लिया। इसे पहले योग्या सिंह ने स्विमिंग में 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
3 साल की उम्र में सीखी स्विमिंग
दरअसल योग्या सिंह को स्विमिंग का शोक 3 साल की उम्र में ही लग गया था। जब उसके पिता स्विमिंग करने के दौरान उसे अपने साथ लेकर जाते थे।
पिता बने कोच और बेटी को सिखाई स्विमिंग
योग्या सिंह के पिता कुलदीप पैसे से स्विमिंग कोच है। ऐसे में वह 3 साल की उम्र में अपनी बेटी को अपने साथ लेकर जाया करते थे। पापा और दूसरे बच्चों को स्विमिंग करते देख 3 साल की। योग्या को भी स्विमिंग का शौक चढ़ गया। इसके बाद पापा के सहारे वह अभी स्विमिंग पूल में उतरे और धीरे-धीरे महज 4 से 5 साल के बाद वह कई घंटों तक पानी में आराम से स्विमिंग करती थी।
अब जलपरी का एक ही सपना...जिसे करना है पूरा
साल 2016 में पहली बार इस लड़की ने ब्लॉक लेवल पर हुए एक चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इसमें जोधपुर की 17 साल की यह जलपरी जीत भी गई लेकिन इसके बाद 2017 से 2019 ने कई चैंपियनशिप में हार का मुंह देखा। इसके बाद कोरोना महामारी आ गई ऐसे में फिट रहने के लिए जलपरी ने अपने चाचा के साथ ही छत पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। जलपरी ने अपनी फिटनेस का इतना ध्यान रखा कि 4 साल तक उसने कोई भी जंक फूड नहीं खाया। 2021 से लेकर अब तक वह करीब 33 मेडल जीत चुकी है। बेटी के इस कारनामे को देख उनकी मां ने भी छुट्टियां लेकर उसे तैयारी करवाई। राजस्थान की जलपरी का सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है।