सार

किसान आंदोलन के तहत भारत बंद का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। यहां से पंजाब और हरियाणा जानेवाली बसों पर रोक लगा दी है। वहीं रेलवे ने दो ट्रेनें भी रद्द कर दी है।

जयपुर. किसानों के भारत बंद को लेकर पूरे देश भर से खबरे आ रही हैं। फिलहाल बंद सभी जगहों पर शांति पूर्ण चल रहा है, लेकिन देश भर की पुलिस इस पर नजर जमाए हैं और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। राजस्थान में भी आज सुरक्षा बढाई गई है। राजस्थान के बार्डर जिलों में कई किसान संगठन बाजार बंद करा रहे हैं। हांलाकि पुलिस का सख्त पहरा है।

राजस्थान के तीन जिले बंद

दरअसल राजस्थान के तीन जिले जिनमें अनूपगढ़, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं, इन जिलों में बंद का असर सबसे ज्यादा है। पंजाब और हरियाणा में रहने वाले कई किसान परिवारों के रिश्तेदार इन जिलों में रहते हैं। राजस्थान से पंजाब और हरियाणा जाने वाली रोडवेज बसें बंद कर दी गई है। हालात देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेने रद्द कर दी हैं। दो ट्रेनों का रूट बदला गया है।

किसान संगठनों ने बंद करवाए बाजार

हनुमानगढ़ के डबवाली इलाकों में शुक्रवार सुबह किसान संगठनों ने बाजार बंद कराए हैं। ऐसा ही नजारा गंगानगर में भी देखने को मिला है। हनुमानगढ़ में रोडवेज डिपो के नजदीक किसानों की बड़ी सभा रखी गई है। वहीं हनमानगढ़ से पंजाब को जोड़ने वाले मालसरपुरा गांव मे भारी पुलिस बंदोबस्त है। बॉर्डर इलाकों मेंं मचान बनाकर नजर रखी जा रही है। हनुमानगढ़ और गंगानगर में 20 फरवरी तक धारा 144 लागू की जा चुकी है।