सार

किसान आंदोलन का असर राजस्थान में भी नजर आ रहा है। यहां कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। ताकि किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा सके।

श्रीगंगानगर. किसान आंदोलन का असर राजस्थान में भी नजर आ रहा है। दिल्ली से सटे जिलों में हंगामा मचा हुआ है। क्योंकि किसानों को यहीं रोका जा रहा है। ऐसे में किसान जबरदस्ती दिल्ली जाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन उन्हें हर स्थिति में रोकने के लिए तैयार है। यहां कई जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर ​दी गई है। ताकि किसानों का कम्युनिकेशन नहीं हो पाए। किसानों को वापस अपने अपने घर लौट जाने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन वे किसी की नहीं सुनने को तैयार हैं।

इन जिलों में बंद किया इंटरनेट

किसान आंदोलन के चलते मंगलवार को हरियाणा और पंजाब बार्डर से सटे राजस्थान के तीन जिलों अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

किसानों को रोकने बार्डर पर बिछाई कीलें

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को ​बार्डर पर ही रोका जा रहा है। इसी के चलते पुलिस ने बैरिकेडिंग भी की है। वहीं रास्ते पर कीलें भी बिछा दी गई है। ताकि कोई जबरदस्ती भी दिल्ली की तरफ कूच नहीं कर सकें।

ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर जा रहे किसान

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर जा रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के हनुमानगढ़ में विभिन्न स्थानों से एकत्रित होकर आए किसानों को वहीं रोका जा रहा है। किसानों को रोकने के लिए यहां सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग लगाई गई है। इसी के साथ कई स्थानों को सील कर दिया है।

किसान संगठन ने एमएसपी पैनल के सदस्यों को नहीं किया नॉमित

न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। ये आंदोलन पिछले चार साल में दूसरी बार हो रहा है। इस आंदोलन के बीच खबर आ रही है कि किसान संगठन ने एमएसपी की पैनल में सदस्यों को नामित ही नहीं किया है।