JEE Mains 2025 Result Topper List : JEE Main 2025 में राजस्थान के 7 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर कर इतिहास रच दिया। देशभर से कुल 24 टॉपर्स में राजस्थान सबसे आगे रहा, कोटा कोचिंग की रणनीति फिर कामयाब हुई।
कोटा. इंजीनियरिंग के सबसे प्रतिष्ठित एंट्रेंस एग्जाम JEE Main 2025 का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी हुआ और इस बार भी राजस्थान का दबदबा साफ नजर आया। देशभर से 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले कुल 24 अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स राजस्थान से हैं।
14.75 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने दी थी JEE Main परीक्षा
इस साल JEE Main परीक्षा दो चरणों – जनवरी और अप्रैल – में आयोजित हुई थी। कुल 15.39 लाख यूनिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 14.75 लाख से ज्यादा ने परीक्षा दी। वहीं, JEE Advanced 2025 के लिए इस बार 2.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी क्वालीफाई हुए हैं।
कोटा के वो 7 स्टूडेंट जो JEE Main में 100 पर्सेंटाइल लेकर आए
राजस्थान का जलवा शिक्षा विश्लेषक देव शर्मा के मुताबिक, कोटा कोचिंग हब का अनुभव और रणनीति एक बार फिर छात्रों के भविष्य को संवारने में कारगर साबित हुई। ओमप्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मोहम्मद अनस, लक्ष्य शर्मा और आयुष सिंघल जैसे छात्र न सिर्फ राजस्थान के टॉपर बने, बल्कि देशभर के लिए प्रेरणा भी।
पश्चिम बंगाल की देवदत्ता और आंध्र प्रदेश की साई भी रहीं टॉपर
महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले विद्यार्थियों में दो छात्राएं भी शामिल रहीं – पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना गुथिकोंडा। इससे यह साबित होता है कि अब बेटियां भी तकनीकी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश खाली हाथ
हालांकि सफलता की ये कहानी हर राज्य में नहीं दोहराई जा सकी। बिहार, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार जैसे 28 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश ऐसे रहे जहां से कोई भी स्टेट टॉपर नहीं बन पाया।
कैटेगरी वाइज आंकड़ा
जनरल कैटेगरी से 21, जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी कैटेगरी से 1-1 स्टूडेंट ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।
