सार
राजस्थान के कोटा में बारिश की वजह से फैले करंट के कारण एक मां और बेटी की मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन और की लापरवाही की वजह से हुआ है। अगर समय पर सुनवाई हो जाती तो दोनों आज जिंदा होती।
कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में भारी बारिश की वजह से हुए हादसे में एक मां और बेटी की मौत हो गई। बता दें कि दोनों की जान मकान के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की टूटने की वजह से गई। जिस मकान पर यह हादसा हुआ वह निमार्णधीन है, लेकिन बारिश की वजह से ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया और करंट फैल गया। जिसके कारण दोनों उसकी चपेट में आ गए। हैरान की बात यह है कि दोनों की मरने की खबर तब पता चली जब पड़ोसी उनको पानी भरने क लिए बुलाने के लिए गए हुए थे। लेकिन दोनों मृत हालत में पड़ी थीं। उनकी जान कितने पहले गई, यह किसी को नहीं पता। पुलिस जांच में जुट हुई है।
मां और बहन की मौत, बेटे को पता ही नहीं
दरअसल, यह दुखद घटना कोटा के चेचट थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि देवली गांव में रहने वाली राजेश देवी शर्मा और उसकी बेटी ज्योति शर्मा की मौत हो गई। मां 43 साल और बेटी 30 साल की थी। 26 साल का बेटा राहुल शर्मा देवली गांव में ही ई-मित्र सेंटर चलाता है। जो कि किसी काम से कोटा शहर में गया हुआ था। लेकिन बुधवार को काम पूरा नहीं होने के कारण वह शहर में ही ठहर गया। आज काम पूरा करने के बाद वह वापस अपने गांव लौटना था। लेकिन आज सवेरे पड़ोसियों ने फोन पर मां और बहन की मौत की जानकारी दी तो उसके होश ही उड़ गए। रोता-बिलखता हुआ घर पहुंचा।
प्रशासन की लापरवाही की से गई दोनों की जान
बता दें कि करंट की इस घटना के बाद पूरे गांव के लोगों में गुस्सा है। पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि राजेश देवी शर्मा के मकान के ठीक लगता हुआ ही हाईटेंशन लाइन का पोल था। कई बार इसे शिफ्ट करने या फिर लाइनों को कवर करने के लिए बिजली विभाग और प्रशासन से निवेदन किया था। कई पत्र भी दिए, लेकिन कल रात हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया और मां एवं बेटी की जान चली गई। अब वहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस का जाब्ता बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें-पहले 5 साल का-अब 3 साल का बेटा...अजमेर में सांप ने बुझाए घर के 2 चिराग