Kota News : कोटा में रक्षाबंधन से पहले बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। खाना बनाते हुए मामूली विवाद के बाद गुस्साए आरोपी ने की वारदात। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

Brother Kills Brother : राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार शाम एक घरेलू विवाद ने ऐसा रूप ले लिया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ले ली। मामला नांता थाना क्षेत्र के करणी नगर इलाके का है, जहां मामूली कहासुनी के बाद शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से वार कर दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सब्जी काटने वाला चाकू भाई के सीने में घोंपा

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 26 वर्षीय मंगल के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका बड़ा भाई सन्नी (30) है। घटना की शुरुआत तब हुई जब दोनों घर पर खाना खा रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी सन्नी ने शराब पी रखी थी और गुस्से में आकर रसोई में रखा सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर छोटे भाई के सीने में घोंप दिया। वार इतना गहरा था कि मंगल लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

15 दिन पहले ही वो भाई के पास कोटा आया था

सूचना मिलते ही नांता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। 15 दिन पहले कोटा आया था आरोपी नांता थाने के SHO नवल किशोर शर्मा ने बताया कि आरोपी सन्नी मूल रूप से लाखेरी (बूंदी) का रहने वाला है और 15 दिन पहले पत्नी के साथ कोटा आया था। वह छोटे भाई की झोपड़ी में रह रहा था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने देर रात उसे हिरासत में ले लिया।

बच्चा रोया तो पिता को दी मौत की सजा

  • परिवार का आरोप मृतक की बड़ी साली सरस्वती के अनुसार, घटना के समय मंगल मछली पका रहा था और उसी दौरान उसका बच्चा रोने लगा। सन्नी ने बच्चे को उठाने के लिए कहा, लेकिन मंगल ने अनसुना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि मंगल ने गुस्से में सन्नी की ओर गर्म तेल फेंका, जिसके बाद सन्नी ने चाकू से हमला कर दिया।
  • पुलिस की जांच जारी डीएसपी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि फिलहाल हत्या के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।