सार

उदयपुर जिले में सोमवार रात एक घर के अंदर तेंदुआ घुस आया। घर वालों ने तेंदुआ देखा तो वे किसी तरह घर के बाहर आ गए। वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

उदयपुर। जिले में सोमवार रात सराय थाना इलाके में एक घर के अंदर तेंदुआ घुस आया। बताया जा रहा है कि रात में घर का मेन दरवाजा खुला था तभी अचानक एक तेंदुआ आ गया। ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां दिखीं तो वह सीधे दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। सीढ़ियां खत्म हुई तो वह वहीं एक कमरे में घुसकर बैठ गया।

तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
पास के कमरे में सो रहे लोगों ने अचानक किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुनी तो वे चौंककर उठ गए। बगल के कमरे में दबे पांव गए तो खूंखार तेंदुआ देख पसीना छुट गया। बाद में परिवार कि लोग घर को बंद कर बाहर आ गए और वन विभाग को सूचना दी। करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका। टीम ने तेंदुए को वापस जंगल में छोड़ दिया। 

पढ़ें उदयपुर में शिकार की तलाश करते घर में घुसा तेंदुआ, अंदर थी डॉग्स की फौज, फिर जो हुआ वो खौफनाक था, देखें VIDEO

पुजारी के मकान में घुसा तेंदुआ
मामला सायरा थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि सायरा थाना इलाके में स्थित ग्रामीण इलाके में एक तेंदुए को कल शाम किसी ने देखा था लेकिन फिर वह आंखों से ओझल हो गया। तेंदुआ सड़क पर नजर आया था। संभव है कि वाहनों की आवाजाही के कारण बचने के लिए कहीं छिप गया रहा हो। रात में सन्नाटा होने पर तेंदुआ भृगेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी मोहन नागदा के घर में घुस गया।

कमरे में घुसकर बैठ गया
दो मंजिल के इस घर में परिवार के कुछ लोग छत पर बैठे थे और कुछ अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान तेंदुआ भी एक कमरे में जाकर बैठ गया। पास के कमरे में कुछ लोग सो रहे थे। गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया। बाद में उसके गुर्राने की आवाज सुनकर सो रहे लोग जाग गए। बगल के कमरे में तेंदुआ देख सभी लोग शांति से बाहर आ गए और कमरे और घर बंद कर बाहर आ गए। सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर तेंदुए का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ आए।