सार
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के लिए दुखद खबर सामने आई है। 2019 में राजस्थान के मांडलगढ़ सीट से विधायक और 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक धाकड़ की मौत हो गई।
मांडलगढ. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक और 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने सुसाइड कर लिया है। उनकी मौत से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव से पहले इस घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या कारण था जो पूर्व विधायक को मौत को गले लगाना पड़ा।
हाथ की नस काटकर किया सुसाइड
उनकी मौत किसी आकस्मिक कारण से नहीं हुई बल्कि विवेक ने खुद ने ही अपने हाथ की नस काट ली। परिवार के लोगों को वह कमरे में अचेत अवस्था में मिले। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे कि वर्तमान में विवेक भीलवाड़ा की सुभाष नगर इलाके में रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद भीलवाड़ा की सुभाष नगर पुलिस सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
हालांकि अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। न ही ऐसा कोई सुसाइड नोट मिला है जिसके चलते मौत के कारण का पता चल सके। लेकिन माना जा रहा है कि किसी न किसी पारिवारिक कारण के चलते विवेक ने सुसाइड किया है। आपको बता दे कि विवेक के परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि विवेक ऐसा कदम उठा सकते हैं।
बेटे की मौत के बाद पिता ने खाया जहर
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जब कांग्रेस नेता और पुलिस जब विवेक धाकड़ के घर पहुंचे तो वहां मौजूद उनके पिता कन्हैया लाल धाकड़ ने भी बेटे की मौत की सूचना पर जहर खा लिया। उनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे जिला प्रमुख रह चुके हैं और कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहर खाने से पहले धाकड़ ने अपनी बहू पर भी हमला किया। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बहू को बचा लिया। बाद मे इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने बहू और बच्चों को सुरक्षा प्रदान की। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पुलिस फैमिली डिस्ब्यूट मान रही है।
यह भी पढ़ें: ताइवान में भूकंप से मची तबाही, 7 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल, 25 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड
सीपी जोशी के साथ भरने गए थे नामांकन
3 अप्रैल को जब भीलवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी नामांकन करने के लिए पहुंचे तो विवेक धाकड़ भी उनके साथ नजर आए थे। इतना ही नहीं कांग्रेस के कई अन्य नेता भी इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। किसी को यह विश्वास नहीं था कि विवेक कोई ऐसा कदम उठाएंगे। फिलहाल अब सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 17 हजार करोड़ थी Byjus की नेटवर्थ, एक साल में सड़क पर आ गई दुनिया की सबसे अमीर कंपनी