गुजरात में 23 साल की टीचर 13 साल के छात्र के साथ फरार हो गई। पाँच दिनों में चार राज्यों में घूमने के बाद पकड़ी गई। टीचर पाँच महीने की गर्भवती निकली।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर खबर बेहद ही हैरान करने वाली है। गुजरात की सूरत शहर की पुलिस ने एक 23 साल की युवती और 13 साल के किशोर को दस्तयाब किया है। किशोर के परिवार ने उसकी मिसिंग की कम्पलेंट दर्ज की थी। अब सूरत पुलिस युवती का डीएनए कराने की तैयारी कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस तरह का मामला पहले कभी सामने नहीं आया है।
मैडम ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर बनाती संबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरत शहर के पूना इलाके में एक अपार्टमेंट में रहने वाली 23 साल की स्कूल टीचर का यह पूरा मामला है। अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल पर रहने वाली टीचर चौथी मंजिल पर रहने वाले 13 साल के छात्र को ट्यूशन पढ़ाती थी। इस बीच दोनों में संबध बन गए। कुछ दिन पहले टीचर को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। इस पर उसने छात्र के साथ भागने का प्लान बना लिया।
दिल्ली से लेकर वड़ोदरा तक होटल में की अय्याशी
पुलिस ने बताया कि 25 अप्रेल को टीचर अपने छात्र को लेकर सूरत से निकल गई। वह एक दिन वडोदार रूकी और उसके अगले दिन अहमदाबाद ठहरी। उसके बाद दोनों दिल्ली चले गए और वहां पर भी होटल में ठहरे। वहां से वृंदावन चले गए और वहां से फिर जयपुर लौट आए। जयपुर में घुमने और होटलों में संबध बनाने के बाद दोनों ने अहमदाबाद जाने का प्लान तैयार कर लिया। राजस्थान से गुजरात की सीमा में एंट्री करते ही बॉर्डर पर ही उनको रोक लिया गया। 30 अप्रेल को दोनों को पकड़ लिया गया।
13 साल का छात्र 23 साल की मैडम के बच्चे का पिता
इस बारे में अब पूरी जानकारी सूरत पुलिस ने जारी की है। उनका कहना है कि बच्चे के परिवार ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में लेडी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई है। पूरा घटनाक्रम बेहद ही हैरान करने वाला है। स्कूल टीचर का कहना है कि वह पांच महीने की गर्भवती है और 13 साल का किशोर बच्चे का पिता है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल डीएनए जांच की तैयारी कर रहे हैं।
