सार
राजस्थान के जयपुर में स्थित एक मसाला गोदाम में भीषण आग लग जाने से वहां काम कर रहे कई लोग झुलस गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिर्ची के बोरों में आग लगने से दूर दूर तक लोगों की आंखों में जलन होने लगी।
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर में के नजदीक स्थित एक मसाला गोदाम में आग लगी है। आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान तो हुआ ही है, लेकिन साथ ही कई मजदूर भी भी झुलस गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधा दर्जन दमकलों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया है। आग राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित बड़ पिपली बस स्टैंड के नजदीक मसाला फैक्ट्री और गोदाम में लगी है।
सोमवार दोपहर हुआ हादसा
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास अचानक गोदाम से आग की लपटे उठती दिखाई दी। अंदर मजदूर काम कर रहे थे और बाहर मेन गेट की तरफ यह आग लगी थी। धीरे-धीरे यह आग गोदाम में फैलती चली गई। जिसमें पांच मजदूर जल गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी बेहद सीरियस हालत में है।
आग बुझाने की नहीं थी सुविधा
आग की सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गोदाम में आग बुझाने के कोई संसाधन नहीं थे। ना ही फायर एनओसी ले रखी थी । बिना सुरक्षा संसाधनों के मजदूरों से काम कराया जा रहा था। आग लगने से मशीनरी जलकर नष्ट हो गई। जो माल आग से बचा वह पानी की तेज बौछारों से खराब हो गया।
लाल मिर्च के कट्टों से हुई जलन
लाल मिर्च के पाउडर से भरे कट्टों में जब आग लगी तो आसपास के पूरे क्षेत्र में लोगों की आंखों में जलन होने लगी । फायर फाइटर और पुलिस ने मास्क पहनकर आग को काबू किया।