सार

मोटी कमाई करने के चक्कर में कुछ तस्करों ने ऐसा तरीका अपनाया है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में दुबई से इंडिया तक तस्कारों के पास से पुलिस भी सोना नहीं तलाश कर सकी। ऐसा ही एक मामला राजस्थान पुलिस ने पकड़ा है।

जोधपुर. दो तस्करों ने मोटी कमाई करने के चक्कर में करीब 6 किलो सोना अपने पिछले प्राइवेट पार्ट में छुपाया। इसके लिए उन्होंने पहले सोने को लिक्विड किया, फिर कंडोम में भरकर अंदर कर लिया। इस कारण उनकी कई बार तलाशी होने के बाद भी पुलिस से लेकर सिक्योरिटी तक उन्हें नहीं पकड़ पाई। इस कारण वे दुबई से इंडिया तक तो सोना लेकर आराम से आ गए। लेकिन इसके बाद राजस्थान पुलिस ने उनसे प्राइवेट पार्ट से भी सोना निकलवा लिया।

कस्टम से भी बच निकले तस्कर

जोधपुर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। खाड़ी देशों से हवाई सफर कर सोना तस्करी के खेल के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। इस बार खेल इससे कुछ ज्यादा बड़ा हो गया। हवाई सफर कर लाया गया सोना कस्टम वालों से पता नहीं कैसे बच गया.....। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सोने को अपने शरीर में छुपाकर ले जा रहे दो तस्करों को ट्रेन से पकड़ा गया। वे स्टेशन पर उतरने के बाद अपने घर जाने की तैयारी में ही थी, लेकिन उससे पहले पकड़ लिए गए। मामला जोधपुर जिले का है और अब पुलिस सोने के असली मालिक के बारे में पड़ताल कर रही है। सोने का वजन छह किलो तीन सौ ग्राम के करीब है और इसे कंडोम में छुपाकर पेस्ट फॉम मे लाया गया था। इसकी कीमत करीब पौने चार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

ट्रेन से पकड़ाए तस्कर

जोधपुर पुलिस ने बताया कि दो तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि दोनो को रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठते हुए देखा गया है। कस्टम विभाग की टीम ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर नागौर जिले के नजदीक डेगाना जाने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच से दोनो को पकड़ लिया। दोनों अगले स्टेशन पर ट्रेन बदलने वाले थे और छोटी खाटू इलाके की ओर जाने वाली ट्रेन लेने वाले थे।

डॉक्टर्स की मदद से निकाला सोना

उनसे पूछताछ में सोना नहीं मिला तो दोनो को टॉयलेट में ले जाया गया और वहां पर दोनो से बरामदगी करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह विफल रहा। बाद में डॉक्टर्स की मदद से दोनो के रेक्टम से सोना निकाला गया। वजन करने पर छह किलो से ज्यादा सोना निकला और कीमत करीब पौने चार करोड़ से ज्यादा निकली। उल्लेखनीय है कि खाड़ी देशों में पांच से सात लाख रुपए प्रतिकिलो सस्ता होने के कारण सोने की तस्करी देश के अलग अलग राज्यों में की जाती है। यह सोना मुंबई से तस्करी कर राजस्थन लाया गया था।