सार
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा चुका है। अंध-तूफान और गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन इसी बीच कई जिलों में तेज बारिश का दौर भी जारी है। अब आने वाले चार दिनों में जमकर बारिश होने की संभावना है।
जयपुर. राजस्थान में बीते 2 महीने से लगातार एक के बाद एक मौसम के नए रंग देखने को मिल रहे हैं। जिन दिनों में राजस्थान में तापमान 45 डिग्री को पार कर देता है उस दौरान राजस्थान में बारिश आ रही है। हाल ही में राजस्थान में बीते करीब चार-पांच दिनों से आंधी और बारिश का दौर जारी है। हालांकि यह है अब आज थम जाएगा। इसके बाद राजस्थान में तीज गर्मी का एहसास होने वाला है। राजस्थान में अगले 4 दिन मौसम पूरी तरह रहने वाला है। इसके बाद मौसम में बदलाव होगा।
राजस्थान के शेखावाटी बेल्ट में बीती रात चली तेज आंधी
गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले करीब 4 से 5 दिनों में ज्यादातर जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और चक्रवाती सिस्टम के असर से आंधी और बारिश का दौर जारी था। आंधी चलने से राजस्थान में जनहानि हुई है। लेकिन अब इस चक्रवाती सिस्टम का असर आज पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा। हालांकि राजस्थान के शेखावाटी बेल्ट में बीती रात तेज आंधी चली। लेकिन मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब यह सिस्टम कमजोर होने वाला है। ऐसे में आंधी और बारिश की गतिविधियां भी थम जाएगी।
चार दिन तक राजस्थान में होगी बारिश तो कहीं पड़ेगी गर्मी
अब 4 दिन मौसम शुष्क होने के साथ ही मौसम शुष्क भी रहने वाला है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी। दरअसल राजस्थान के मौसम में 22 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। इसके असर से राजस्थान में एक बार फिर बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू हो जाएगी। जिनका असर 3 से 4 दिन रह सकता है।
इतना रहेगा आने वाले समय में प्रदेश का ताममान
वहीं मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में तापमान 48 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना बेहद कम है क्योंकि हाल ही में हुई बारिश के बाद ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के नीचे जा चुका है। ऐसे में 4 दिन में तापमान में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। वही राजस्थान में इस बार मानसून भी सामान्य रह सकता है।
धौलपुर और भरतपुर में आंधी अंधड़ के कारण हुई मौतें
राजस्थान में जरा सी गर्मी तेज होते ही आंधी आंधी और बारिश परेशान करने लगती है । आंधी अंधड इतनी तेज चल रहा है कि लोगों की जान जा रही है । भरतपुर और धौलपुर जिले में कल शाम से लेकर रात तक 3 से 4 घंटे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 5 अन्य को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बारिश जनित इन हादसों के कारण हड़कंप मचा हुआ है ।