सार
अभी बुलडोजर बाबा के नाम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाने जाते हैं। लेकिन राजस्थान में सांसद बेनीवाल ने भी नागौर में कुछ यूं एंट्री ली कि लोग उन्हें भी बुलडोजर बाबा कहने लगे हैं।
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि चौबीस घंटे में ही लाखों बार देखा जा चुका हैं। वीडियो नागौर जिले का है। दरअसल सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान से लेकर दिल्ली तक जाना पहचाना नाम है। रालोपा पार्टी से सांसद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सचिन पायलट को कई बार अपनी पार्टी में आने का न्यौता दे चुके सांसद बेनीवाल ने बजरी माफिया के खिलाफ ऐसा तगड़ा रोड शो निकाला कि देखने वाले देखते ही रह गए।
नागौर में बेनीवाल ने गहलोत सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
दरअसल रालोपा पार्टी की ओर से नागौर जिले के रियाबंडी इलाके में बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम रखा गया था। मामला ये था कि बजरी माफिया से बरामद की गई बजरी सरकार ने किसानों के खेत में ढेर लगा दी। जिससे किसान परेशान हो रहे हैं और खेती नहीं कर पा रहे हैं। इसी विवाद को लेकर पहले तो बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया और फिर सरकार को धमकाया गया कि यदि चौबीस घंटे में खेतों से बजरी नहीं उठाई गई तो जो भी होगा उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
सांसद बेनीवाल की एंट्री पर बरसाए 500 किलो फूल
इस दौरान सांसद बेनीवाल ने अपनी लग्जरी गाड़ी में एंट्री ली। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा बुलडोजर के लोडर पर सवार उनके कायर्कर्ताओं ने उनको फूलों से स्वागत किया। करीब पांच सौ किलो फूल बेनीवाल पर स्वागत सत्कार के लिए फेंके गए। इस दौरान जमकर डीजे बजते रहे। मानों कोई फिल्म स्टार किसी फिल्म में एंट्री कर रहा हो। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच सरकार ने आज सवेरे बेनीवाल की बात भी मान ली है और जल्द ही बजरी के निस्तारण की तैयारी की जा रही है। इस दौरान सोशल मीडिया पर लोग बेनीवाल के पक्ष में और खिलाफ कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो में देखिए किसी फिल्म स्टार से कम नहीं थी बेनीवाल की एंट्री