सार
नागौर. खबर राजस्थान के नागौर जिले से है। कक्षा दो की सात साल की बच्ची को दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया है। बच्ची के साथ उस समय रेप किया गया जब वह स्कूल से घर लौट रही थी। वह खून से लथपथ रोती हुई घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर परिवार दहल गया। थांवला थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई और बाद में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। रात को जब पुलिस ने बयान दर्ज किए तो घटना जानकर पुलिसवाले भी दहल गए।
परीक्षा देकर लौट रही थी मासूम...तभी मिल गया दरिंदा
जानकारी में सामने आया कि बच्ची थाना क्षेत्र में ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी और बस से स्कूल जाती थी। कल दोपहर बाद परीक्षा देकर लौटते समय वह बस से उतरकर अपने घर की ओर जा रही थी। गांव में बने घर से पहले ही सड़क पर उसे बस चालक ने उतार दिया था। बस चालक जैसे ही रवाना हुआ वहां झाड़ियों से पीछा से एक दरिंदा निकला। वह बच्ची पर लगातार नजर बनाए हुए था।
मासूम की हालत देखकर मां दहल गई…
झाड़ियों से निकलकर आया आरोपी और मासूम बच्ची का मुंह दबाया और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर रेप किया। उसके बाद बच्ची को खून से सनी हालत में घर के नजदीक ही छोड़ गया। बेटी घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर मां दहल गई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। हालात गंभीर होने के कारण बच्ची को अजमेर जिले के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कल रात उसके बयान दर्ज किए गए हैं। वह आरोपी को पहचान नहीं पा रही है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार ही सदमे में है।