सार
देश में IPL का सीजन चल रहा है। यही आईपीएल कई लोगों के सपने पूरे कर रहा है। इस गेम में लोग टीम बनाकर लाखों-करोड़ों की रकम जीत चुके हैं। राजस्थान नागौर के किसान के बेटे ने आईपीएल में ड्रीम 11 टीम बनाकर दो करोड़ रुपए का इनाम जीता है।
जयपुर. देश में इन दिनों फटाफट क्रिकेट खेल आईपीएल का सीजन चल रहा है। रोज एक के बाद एक इंटरेस्टिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। जल्द ही लीग मैच खत्म होने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल की दौड़ शुरू हो जाएगी। इस बार आईपीएल के साथ-साथ कई फेंटेसी एप भी मार्केट में आ चुकी है। जो पूरी संभावनाओं पर डिपेंड करती है। इनमें यदि आपके सिलेक्ट किए हुए खिलाड़ी मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आपको करोड़ों रुपए मिलते हैं। ऐसे ही सब कुछ हुआ राजस्थान के एक किसान के लड़के के साथ।
आईपीएल मैच में किसान के बेट ने बनाई थी dream11 टीम
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर के भादवा गांव के रहने वाले रिछपाल चोटिया की। जिसने शौकिया तौर पर ही dream11 टीम बनाना शुरू कर दिया। हाल ही के एक मैच में वह रोज की तरह टीम बनाने लगा और उसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो बिना अपनी रैंक देखे सो गया। लेकिन जब सुबह फोन फोन करके देखा तो उसके पास मैसेज आया हुआ था कि उसने 2 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। इस बात का रिछपाल को बिल्कुल भी यकीन नही हुआ।
आईपीएल से आप भी घर बैठे कमा सकते हैं करोड़ों रुपए
इतना ही नहीं सुबह 10 बजे तक उसके बैंक अकाउंट में 30% टीडीएस करने के बाद 1.40 करोड़ ट्रांसफर हो चुके थे। आपको बता दें कि करोड़ों रुपए जीतने वाला लड़का किसान का बेटा है। जिसका हाल ही में नेवी में भी सिलेक्शन हुआ है। इसके अलावा घर में माता पिता और तीन भाई बहन है। रिछपाल का कहना है कि इन रुपयों का उपयोग वह अपने घर के लिए ही करेगा। आपको बता दें कि राजस्थान में अब तक इस आईपीएल सीजन में करीब आधा दर्जन ऐसे लोग हैं जो इस dream11 के जरिए करोड़पति बन चुके हैं। जिनमें से कई तो ऐसे भी हैं जिनकी परिवार की हालत एकदम खराब थी। लेकिन अब करोड़ों जीतने के बाद वह अपने सपनों को पूरा करेंगे।