big news of railway : रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, उत्तर पश्चिम रेलवे ने 20 से 29 जुलाई तक 27 ट्रेनें रद्द की हैं। जिससे जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, बाड़मेर—से दिल्ली की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Rajasthan to Delhi 29 Trains Canceled: दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य का असर राजस्थान के रेल यात्रियों पर भी पड़ रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, 20 से 29 जुलाई 2025 तक कुल 27 ट्रेनें रद्द, 22 ट्रेनें डायवर्ट, और 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।

जानिए क्यों दिल्ली जाने वाली ट्रेनें हुईं कैसिल?

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

जयपुर-जोधपुर समेत इन 5 शहरों के नाम

इस कार्य का सीधा असर राजस्थान के प्रमुख स्टेशनों—जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, बाड़मेर—से दिल्ली की ओर चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। यात्रियों को इस दौरान अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट पर चेक करने की सलाह दी गई है।

जानिए रेलवे विभाग ने क्या कहा…

रेलवे का कहना है कि यह कार्य भविष्य में ट्रेनों के संचालन को अधिक सुरक्षित और समयबद्ध बनाने के लिए जरूरी है। हालांकि, अस्थायी असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को पहले से योजना बनानी चाहिए।