सार

राजस्थान में विधान सभा चुनाव का समय करीब है। गहलोत सरकार जनता को तोहफे बांटने में जुटी है, लेकिन इस बीच एक बुजुर्ग महिला ने उनकी महिलाओं को निशुल्क फोन योजना पर पानी फेर दिया। महिला ने फोन तो लिया लेकिन वोट मोदी को देने की बात कह रही है।

जयपुर। राजस्थान में चुनाव से पहले गहलोत सरकार सरकार के सामने पहले ही कई चुनौतियां हैं, उस पर आए दिन छोटी-छोटी घटनाएं उनकी चिंता बढ़ा रही हैं। इन दिनों राजस्थान में एक बूढ़ी अम्माजी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह गहलोत की सबसे बड़ी योजनाओं पर पानी फेरते दिख रही हैं। वह गहलोत सरकार की इस योजना को बेकार बता रही हैं। 

महिलाओं को फोन देने की योजना पर फेरा पानी
पिछले दिनों राजस्थान सरकार ने महिलाओं को मु्फ्त में मोबाइल फोन देने की योजना शुरू की है। राजस्थान की करीब एक करोड़ 20 लाख महिलाओं को करीब 6800 रुपये कीमत के फोन दिए जा रहे हैं। ये फोन सरकार को करीब अस्सी अरब रुपए के पड़ने वाले हैं। हालांकि यह फोन पाने वाली एक बुजुर्ग महिला ने गहलोत सरकार की इस योजना पर पानी फेर दिया । सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला का इस योजना और फोन को लेकर दिए गए जवाब वायरल हो रहा है।

पढ़ें राजस्थान में आज से महिलाओं को मिलने लगे फ्री मोबाइल, जानिए पहले फेज में किसको मिलेगा स्मार्टफोन

बुजुर्ग महिला से ये सवाल पूछ रहा युवक…
युवक महिला से पूछ रहा कि आपको गहलोत सरकार ने फोन दिया है, ये कैसा है? बुजुर्ग महिला ने कहा कि चोखो है यानि अच्छा है। फिर पूछा कि अब आप वोट किसको देंगी तो महिला ने बेबाकी से कहा कि वोट तो मोदी को दूंगी। फिर युवक ने पूछा कि फोन गहलोत सरकार ने दिया और वोट मोदी को? इस पर महिला ने जवाब दिया कि तो फोन पाछी ले जा, यानि फोन वापस ले जाए गहलोत।

भाजपाई इसे देखकर खुश हो सकते है
यूं तो इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए अक्सर देखने को मिलते रहते हैं जिनका तथ्य और आधार नहीं होता है। हालांकि भाजपाई यह यह देखकर थोड़ा खुश हो सकते हैं।