गाड़ी-बंगला और 2 लाख सैलरी: कौन है ये अफसर जिसने 2 टी-सेट के लिए गंवा दी नौकरी!झुंझुनूं में RAS अधिकारी बंशीधर योगी 2 लाख रुपये और डिनर-सेट की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। जमीन विवाद में फैसला करवाने के बदले मांगी थी रिश्वत, पहले भी 1 लाख रुपये और 2 टी-सेट ले चुके थे।