सार

jodhpur news : राजस्थान के जोधपुर में एक कलयुगी पत्नी के बारे में खुलासा हुआ है। जिसके शादी के बाद  दूसरे मर्द के साथ अवैध सबंध बन गए थे। जब पति को इस बारे में पता चला तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया। 

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद एक महिला का युवक के साथ प्रेम संबंध था। इस बात से आहत होकर महिला के पति ने पत्नी के प्रेमी का कान काट दिया। युवक पर फायरिंग भी की जिससे कि गोली उसके पेट से आर-पार हो गई।घटना के बाद अब प्रेमी युवक को जोधपुर के मथुरादास हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

पेट के आर-पार हुई गोली…फिर भी वो बच गया

घायल युवक का नाम रमेश लाल है। जो लांबा गांव का रहने वाला है। वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। जो बीती देर रात बोरानाडा इलाके में संचालित पेप्सी फैक्ट्री में शक्कर लेकर पहुंचा था। इसी दौरान महिला के पति प्रेमसुख को पता लगा कि रमेश वहां आया हुआ है। ऐसे में प्रेमसुख ने पहले तो गोली चलाई। यह गोली रमेश के पेट से आर-पार हो गई।

जोधपुर के मथुरादास हॉस्पिटल में युवक है भर्ती

इसके बाद प्रेमसुख रमेश को अपने साथ अल्टो गाड़ी में डालकर ले गया। इस दौरान उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे। जिन्होंने गाड़ी में ही रमेश का बायां कान काटकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने रमेश को अस्पताल पहुंचाया।

बीवी ने कटाई नाक तो पति ने काट दिया कान

फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में रमेश का इलाज जारी है। कान का काफी हिस्सा कट चुका है। संभावना है कि अब डॉक्टर सर्जरी के जरिए इसे जोड़ने का प्रयास करेंगे। घटना के बाद अब रमेश ने पुलिस में पर्चा बयान भी दिया है। जिसके आधार पर अब पुलिस मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू करेगी।