सार
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां 4 साल के बच्चे की एक्सीडेंट में मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि माता-पिता के सामने मासूम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सड़क हादसे में चार साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। उसके माता पिता उसे लेकर देवता के मंदिर गए थे और वहां से उसे ढोक लगवाने के बाद वापस घर लौट रहे थे, लेकिन घर नहीं पहुंच सके। बीच सड़क बेटा काल का निशाना बन गया और माता पिता के सामने ही उसकी जान चली गई। उसकी लाश के टुकड़ों को लेकर काफी देर तक मां गोद में लिए रोती रही। बाद में पुलिस और परिवार ने लाश को मुर्दाघर में रखवाया। भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना इलाके का है।
मां लाश को गले से लगाए रोती रही
पुलिस ने बताया कि आज सवेरे खोरा तहसील जाजपुर के रहने वाले आकाश मीणा और प्रेम देवी मीणा की शादी करीब ग्यारह साल पहले हुई थी। शादी के सात साल तक कोई संतान नहीं हुई। देवी देवताओं की सालों तक पूजा पाठ करने और लंबे इलाज के बाद चार साल पहले बेटा पैदा हुआ। परिवार ने पूरे गांव को न्यौंता दे दिया। बेटा सबका लाड़ला था क्योंकि लंबे प्रयासों के बाद वह पैदा हो सका था। उसके बाद परिवार उसे हर बड़े त्योंहार और आयोजन पर देवी देवताओं के धोक लगवाने ले जाता था। आज भी देव शयनी एकादशी पर आकाश और प्रेमी देवी अपने बेटे को लेकर देवता के मंदिर से लौट रहे थे। दो साल की बच्ची भी साथ थी। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।
माता पिता के सामने पूरा का ट्रेलर बेटे के ऊपर से गुजर गया
इसी नियती ही कहेंगे कि पूरा परिवार को फुटपाथ की ओर गिरा और चार साल का बच्चा पीयूष सड़क की ओर गिरा। उसके उपर से ट्रेलर के टायर गुजर गए और मौके पर ही उसकी जान चली गई। आंखों के सामने जिगर के टुकड़े को लाश बनता देख मां बेहोश हो गई। बाद में परिवार और पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे। मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।