सार
जयपुर के ग्रामीण इलाके से दिल दहला देने वाली खबर है। जहां एक महिला की उसकी ही चुनरी की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। महज पांच से छह सेकंड में उसके चिथड़े-चिथड़े उड़ गए।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर इलाके के फागी क्षेत्र में आवंडिया गांव में खेत में काम करने के दौरान एक महिला की थ्रेसर में फंसने से मौत हो गई। यह पूरा हादसा एक दुपट्टे की वजह से हुआ जो महिला ने अपने कपड़ों पर डाला था। अचानक से पहले तो मशीन में वह दुपट्टा फंसा जिसके बाद महिला भी थ्रेसर की तरफ खींचती चली गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थ्रेसर मशीन में जब फंसी महिला की चुनरी
पुलिस के अनुसार मरने वाली महिला का नाम दिलबर है। जो रोज की तरह अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान वहां गेहूं की बालियां थ्रेसर मशीन के नीचे की तरफ चली गई। जब उसे निकालने के लिए वह नीचे की तरफ गई तो उसका दुपट्टा थ्रेसर मशीन की तरफ चल गया और फिर घूमने लगा। ऐसे में महिला भी उस थ्रेसर मशीन की तरफ खींचती चली गई। जिस दौरान यह पूरी घटना हुई उस वक्त परिवार के भी कई लोग उस खेत में काम कर रहे थे लेकिन यह हादसा इतनी जल्द हुआ कि कोई उसे बचाने तक नहीं पहुंच सका।
महिला की ढाई महीने की बेटी रोए जा रही...
परिवार के लोगों के अनुसार यह हादसा इतना खतरनाक था कि जो हिस्सा महिला का थ्रेसर में आया वहां से उसके चिथड़े चिथड़े हो गए। मरने वाली महिला के एक ढाई महीने की बेटी है। उसे मासूम को अभी तक पता ही नहीं है कि उसे जन्म देने वाली महिला अब इस दुनिया में नहीं रही।