सार

शिक्षानगरी कोटा में  लगातार हो रहे सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां आठवीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। नाबालिग मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले को पूरे देश में एजुकेशन सिटी के नाम से जाना जाता है। लेकिन यहां लगातार हो रहे सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। एजुकेशन सिटी कोटा में एक और सुसाइड हुआ। यह सुसाइड कोई मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट का नहीं बल्कि आठवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की का है।

मध्य प्रदेश की रहने वाली थी छात्रा

जिसकी उम्र केवल 14 साल है और वह पिछले 10 सालों से अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। नाबालिग मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है। जिसने अपने कमरे को बंद किया हुआ था। घर वालों के कई बार गेट बजाने पर भी उसने गेट नहीं खोला। ऐसे में परिवार के लोगों को किसी अनहोनी का शक नही हुआ।इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाकर खिड़की से देखा गया तो नाबालिग फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसके बाद उसके शव को कमरे से बाहर लाया गया।

आखिरकार नाबालिग लड़की के सुसाइड की क्या है वजह

मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिल पाया है जिसके चलते यह पता चल सके कि आखिरकार सुसाइड का कारण क्या रहा। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं नाबालिग के माता-पिता को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिरकार नाबालिग लड़की के सुसाइड का कारण क्या रहा। आपको बता दे कि कोटा में हर साल करीब एक दर्जन स्टूडेंट सुसाइड करते हैं।