सार

राजस्थान के राजसमंद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक इतना भीषण एक्सीडेंट हुआ कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी लोग सीआरपीएफ जवान के परिवार के थे। जवान सभी को लेकर साले की शादी में जा रहा था।

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । यह हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण हादसे में एक सेना के जवान की भी मौत हो गई। दरअसल यह हादसा बाइक और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर के चलते हुआ था। फिलहाल मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आज पांचों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप पर जाएंगे।

साले की शादी में जा रहा था परिवार...पहुंचने से पहले सबकी मौत

पुलिस ने बताया कि हादसा राजसमंद जिले के भीम में कुकर खेड़ा के पास हुआ। एक बाइक पर राजसमंद का ही रहने वाला CRPF जवान भंवर सिंह अपनी बाइक पर ससुराल की तरफ जा रहा था उसके साले की शादी थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात हुए इस सड़क हादसे में सीआरपीएफ के जवान भंवर सिंह ,उसके बेटे अजय पाल सिंह और भंवर सिंह के भाई ईश्वर सिंह के बेटे शैतान सिंह और बेटी लीला सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक 5 दिन पहले ही लीला की सगाई तय हुई थी।

सिर्फ परिवार में अकेली बची पत्नी बुरी तरह चीख रही

परिजनों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान भंवर सिंह अपने साले की शादी के लिए ही छुट्टी लेकर आया था। पहले तो कल देर रात पहले तो अपनी पत्नी को अपने ससुराल छोड़कर आया। इसके बाद अपने घर वालों को शादी में लेकर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बरहाल आज गांव में राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल राजसमंद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।