सार
anupgarh news : भारत-पाक सीमा पर राजस्थान के अनूपगढ़ में एक पाकिस्तानी महिला पकड़ी गई है। बीएसएफ के जवानों ने इस रहस्यमयी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि महिला बलूचिस्तान की रहने वाली है।
अनूपगढ़ (राजस्थान). भारत-पाकिस्तान सीमा पर (Indo Pak border) सोमवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना घटी, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अनूपगढ़ (Anupgarh) के विजेता पोस्ट के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला (pakistani woman) को भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए पकड़ा। महिला बिना किसी पहचान दस्तावेज के थी और उसके पास एक मोबाइल फोन व कुछ आभूषण मिले हैं। वह खुद को बलूचिस्तान का निवासी बता रही है। इन दिनों पाकिस्तान और बलूचिस्तान में टेंशन (pakistan and balochistan conflict) का माहौल चल रहा है।
जब भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दिखी रहस्यमयी परछाई
सुबह लगभग 6:55 बजे, विजेता सीमा चौकी के पास गश्त कर रहे BSF जवानों ने देखा कि एक महिला पाकिस्तान की ओर से तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही है। बिना समय गंवाए, BSF के मुख्य आरक्षी मोहम्मद कादिर और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम हुमारा (33) बताया और दावा किया कि वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से आई है। लेकिन उसके बयान संदिग्ध लगे, जिससे मामला और उलझ गया।
पाकिस्तान से आई महिला के पास मिले चौंकाने वाला सामान
क्या है सच्चाई? एजेंसियां खंगाल रहीं हर सुराग महिला के पास से एक मोटोरोला मोबाइल फोन बरामद हुआ, लेकिन उसमें कोई सिम कार्ड नहीं था। इसके अलावा, उसने बाएँ कान में सोने की बाली, नाक में नथ और हाथ में कड़ा पहन रखा था। अधिकारियों का मानना है कि महिला का यूँ अकेले आना महज़ संयोग नहीं हो सकता। इसलिए पुलिस, गुप्तचर ब्यूरो (IB), विशेष शाखा (SB) और अपराध अनुसंधान विभाग (CID) सभी इस मामले की जाँच में जुट गए हैं।
आखिर इस पाकिस्तानी महिला असली मकसद क्या है?
जांच जारी सुरक्षा एजेंसियाँ यह पता लगाने में जुटी हैं कि महिला गलती से सीमा पार आई है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है। क्या वह किसी संगठित नेटवर्क से जुड़ी है? क्या यह किसी बड़े मिशन का हिस्सा है? इन सवालों के जवाब अभी तलाशे जा रहे हैं। फिलहाल महिला को BSF की हिरासत में रखा गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। एजेंसियाँ उसके मोबाइल डेटा की जाँच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी संदिग्ध व्यक्ति या संगठन के संपर्क में तो नहीं थी। इस घटना ने सीमा सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं, और आगे की जाँच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।