सार
पाली. राजस्थान में बीते दो से तीन दिन से काड़ाके की ठंड पड़ रही है, वजह कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण एक बार फिर तेज सर्दी का असर शुरू हो चुका है। लोग इस सर्दी से बचाव के लिए सिगड़ी-चूल्हे का सहारा ले रहे हैं। लेकिन कड़ाके की सर्दी में ठंड से बचने के लिए यही जुगाड़ मौत का कारण बन रहा है। राजस्थान में सर्दी मिटाने के चक्कर में एक पति-पत्नी की मौत हो गई।
पति पत्नी की यूं थम गईं सांसें…
पाली शहर के कोतवाली थाना इंचार्ज किशोर सिंह ने बताया कि शहीद नगर में रहने वाले घेवरदास और उनकी पत्नी इंदिरा देवी अपने कमरे में मृत मिले। प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि सिगड़ी के धुएं से दम घुटने से उनकी मौत हुई है। वहीं परिवार के लोगों का कहना है की मौत के कारणों का पता लगाया जाए। इसके लिए पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मां-बाप की एक साथ मौत देख उड़ गए बच्चों के होश
मामले में घेवरदास के बेटे प्रकाश का कहना है कि उसने सुबह अपने मां-बाप को कॉल किया लेकिन दोनों ने ही कॉल नहीं उठाया। इसके बाद घर आकर जब दरवाजा खटखटाया तो दोनों ने दरवाजा भी नहीं खोला। इसके बाद जब मां.बाप को देखा गया तो वह अचेत थे। उन्हें उठाने की कोशिश की गई लेकिन कोई एक्टिविटी नहीं हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
क्या है मौत की असली वजह
प्रकाश का कहना है कि मामले में पुलिस बोल रही है कि सिगड़ी जलाकर सोने के बाद धुएं से दम घुटने से उनकी मौत हुई है। लेकिन मामा प्रकाश भी उसी कमरे में सोए हुए थे। उनको कुछ भी नहीं हुआ और आखिर में अंदर से दरवाजा भी उन्होंने खोला था। सिगड़ी भी जलती हुई नहीं मिली। मौत की असली वजह सामने आनी चाहिए।