राजस्थान के पाली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां चार साल के बच्चे द्वारा ट्रैक्टर चलाने से उसके दो साल के भाई की मौत हो गई। घटना के समय पिता और चाचा भी खेत में मौजूद थे।
पाली, राजस्थान के छोटे से जिले पाली से बड़ी खबर सामने आई है। कैसे जरा सी गलती ने दो साल के बेटे की जान ले ली। गलती का जिम्मेदार उसका पिता ही था। पूरा मामला हैरान करने वाला है। परिवार में अब मातम पसरा हुआ है। दो साल के बच्चे का आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। उसका अंतिम संस्कार आज किया जा रहा है।
पाली के सिंदरू गांव में पसरा मातम
पुलिस ने बताया कि सिंदरू गांव में रहने वाले उदाराम नाम के शख्स के दो बेटे थे। बड़े भाई का नाम मुकेश और छोटे का सुरेश था। बड़ा चार और छोटा दो साल का था। उदाराम और उसका छोटा भाई रविवार दोपहर अपने खेत में थे। दोनों बच्चे उदाराम के ट्रैक्टर पर खेल रहे थे। इस ट्रैक्टर पर चाबी लगी हुई थी और कुछ ही देर में खेत की जुताई करनी थी।
पाली से जोधपुर लेकर गए फिर भी वो नहीं बच सका
चार साल का बेटा ट्रैक्टर की सीट पर ही बैठा था और उसके नजदीक ही दो साल का उसका भाई था। अचान क बड़े भाई ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही ट्रैक्टर झटके से स्टार्ट हो गया और पीछे की ओर बैठा छोटा भाई नीचे गिर गया। वह टायर के पास गिरा। उसके सिर पर टायर से गंभीर चोट लगी। वह वहीं बेहोश हो गया। उसे पाली जिले के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन कल रात उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-सिर्फ एक मुलाकात के लिए 'मर्द से औरत' बन गया, वजह रात को बुलाती थी शादीशुदा महिला
