सार

राजस्थान में मौसम ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। आंधी-तूपान इस कदर चल रहे हैं कि ट्रेने पलटने लगी हैं और इंसान उड़ने लगे हैं। पाली में पटरियों पर दौड़ रही मालगाड़ी  आंधी तूफान से असंतुलित होकर पलनटे लगी। लेकिन लोको पायलट ने संभाल लिया।

पाली. आंधी तूफान ने कहर ढा रखा है राजस्थान में। नागौर जिले में कल शाम सात मंजिल का मोबाइल टावर हवा के चलते गिर गया और पांच मकान उसने चपेट में ले लिए। उसके बाद दूसरी घटना पाली में हुई। वहीं पाली जिले में तो गजब ही हो गया।

राजस्थान में पाली समेत कई शहरों में आंधी ने बरपाया है कहर

पाली जिले में पटरियों पर दौड़ रही मालगाड़ी जब आंधी तूफान से असंतुलित होने लगी तो लोको पायलट जैसे तैसे उसे रेलवे स्टेशन तक लेकर पहुंचा। जैसे ही लोको पायलट नीचे उतरा और अपने रुम में जाने लगा वैसे ही तेज धमाका हुआ। पता चला कि मालगाड़ी के तीन कंटेनर प्लेटफार्म पर आ गिरे। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में बड़ा हादसा तो टल गया लेकिन आंधी तूफान के कारण फिर कोई स्टेशन पर बाहर नहीं निकला।

पाली के बगड़ी स्टेशन का है मामला

मामला पाली जिले के बगड़ी स्टेशन का है। पता चला कि मालगाड़ी को स्टेशन पर कुछ देर के लिए रोका गया था कि ताकि आंधी तूफान के समय नुकसान नहीं हो। लेकिन प्लेटफार्म पर गाड़ी रोकी तो उसके कंटेनर पलट गए। बाद में तूफान थमा जब कंटेनर को वापस मालगाड़ी से जोड़ा गया। स्टेशन स्टाफ ने कहा कि इस तरह का घटनाक्रम पहली बार जीवन में दिखा है। नहीं तो आंधी तूफान कितना ही तेज हो ट्रेन के डब्बे कभी नहीं पलटे। गनीमत रही कि यह मालगाड़ी थी, अगर सवारी गाड़ी होती तो नुकसान बहुत ज्यादा हो सकता था।