सार

राजस्थान के पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो थानेदार, पटवारी , सब इंस्पेक्टर, समेत अन्य 20 से ज्यादा सरकारी परीक्षा में नकल कर चुका है। जिसकी सच्चाई जानकर पुलिस वाले भी दंग रह गए।

 

दौसा. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आज एक बड़ी गिरफ्तारी की है। राजस्थान के नजदीक दौसा जिले से रोशन लाल मीणा नाम के थर्ड ग्रेड शिक्षक को गिरफ्तार किया है । वह दौसा जिले में अंग्रेजी की कक्षाएं ले रहा था। उससे पूछताछ की गई तो इतने सारे केस खुलकर सामने आए की पुलिस अधिकारी भी हैरत में पड़ गए।

परीक्षाओं में बन जाता था डमी कैंडिडेट

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अफसर ने बताया रोशन लाल मीणा ने केंद्र और राज्य सरकार की करीब 20 परीक्षाएं दी है। उसने यह परीक्षाएं रुपए लेकर डमी कैंडिडेट के रूप में दी है। अधिकतर परीक्षाओं में वह पास हुआ है। जिनकी जगह वह डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दे रहा था, उनमें से अधिकतर इस समय सरकारी नौकरी कर रहे हैं।

परीक्षा देने के लिए लाखों रुपए लेता था।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने बताया कि नरेश मीणा ने फिलहाल 6 जनों के बारे में जानकारी दी है। उनमें से पांच फिलहाल राजस्थान के अलग-अलग सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं । इन 6 लोगों की जगह इसने डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षाएं दी थी और वह पास हो गया था । उसने यह परीक्षा देने के लिए लाखों रुपए लिए थे। जिनके लिए वह परीक्षाएं दे रहा था उनमें से एक व्यक्ति सब इंस्पेक्टर बन गया । दूसरा पटवारी बन गया । तीसरा क्लर्क बन गया । दो अन्य भी सरकारी सेवाओं में कार्यरत है । फिलहाल यह सभी फरार चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती में फर्जीवाडे को खोलने वाली एस ओ जी ने एक नया ही खुलासा कर दिया है।