सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। जहां पीएम मालगाड़ियों के लिए अलग रेलवे स्टेशन की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम का यह कार्यक्रम 750 रेलवे स्टेशन पर लाइव होगा।
जयपुर. राजस्थान सहित देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है। लेकिन इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे सेक्टर में राजस्थान को कई सौगात देने जा रहे हैं। आज अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार किया जा रहा है। इतना ही नहीं राजस्थान को आज 8 डेडिकेट कॉरिडोर रेलवे स्टेशन की सौगात भी मिलने जा रही है।
750 रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम
दरअसल आज मोदी 85 हजार करोड़ रुपए की रेलवे से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे हैं। पूरे देश में 750 रेलवे स्टेशन पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। जिनसे जनप्रतिनिधि भी जुड़ेंगे। कार्यक्रम के तहत सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत को चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे।
पीएम मोदी के इस ऐलान से किसको ज्यादा फायदा
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़,न्यू फुलेरा,न्यू श्रीमाधोपुर,न्यू भागेगा,न्यू साखुन,न्यू पचार मलिकपुर,न्यू डाबला और न्यू अटेली रेलवे स्टेशन शामिल है। यह तैयार होने के बाद प्रदेश के उद्योग जगत को बड़ा फायदा मिलने वाला है क्योंकि इन रेलवे स्टेशन पर केवल माल को लोड और खाली किया जाएगा। नहीं यहां से केवल मालगाड़ियों का ही संचालन होगा।
एक स्टेशन, एक उत्पाद स्टॉल का भी शुभारंभ
आमतौर पर हमेशा एक ही स्टेशन से सवारी गाड़ी और मालगाड़ी का संचालन होता है लेकिन यदि केवल ऐसे स्टेशन बनेंगे जहां माल की लोडिंग होगी तो सामान्य स्टेशन पर भी यात्रियों को राहत मिलेगी। इतना ही नहीं इसके तरीके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर,अलवर, दौसा और सीकर पर तैयार एक स्टेशन, एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ करेंगे।