PM Modi Rajasthan Bikaner Visit LIVE Updates : पीएम मोदी ने बीकानेर में आतंकी हमले, सेना की कार्रवाई, राजस्थान के विकास और देश की प्रगति पर अहम बातें कहीं। सड़क, रेल, पानी, सौर ऊर्जा समेत कई योजनाओं का जिक्र किया।
PM Modi Rajasthan Bikaner Visit LIVE Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे। एक तरफ जहां पीएम ने बीकानेर की धरती से आतंकवाद पर एक बार फिर जमकर प्रहार किया। वहीं पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आतंक को बढ़ावा दिया तो यही अंजाम फिर होगा। वहीं पीएम ने बीकानेर के पलाना में आयोजित जनसभा को संबोंधित किया। आइए जानते हैं पीएम के स्पीच की 10 बड़ी बातें…
पीएम मोदी के बीकानेर दौरे की 10 बड़ी बातें
1. सिंदूर पर आतंकी हमला: पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा। पहलगाम में चली गोलियों ने 140 करोड़ भारतीयों का दिल छलनी कर दिया।
2. सेना को खुली छूट: मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी। सेना ने 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए।
3. बॉर्डर पर शानदार सड़कें: उन्होंने बताया कि राजस्थान में 11 साल में 70 हजार करोड़ खर्च हुए हैं और सीमावर्ती इलाकों में बेहतरीन सड़कें बन रही हैं।
4. रेलवे में रिकॉर्ड निवेश: पीएम ने बताया कि राज्य में रेलवे विकास के लिए 10 हजार करोड़ का निवेश हुआ है, जो 2014 की तुलना में 15 गुना ज्यादा है।
5. आधुनिक रेलवे स्टेशन: 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को 'अमृत भारत स्टेशन' के रूप में आधुनिक बनाया जा रहा है।
6. वंदे भारत से नया युग: देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो प्रगति की नई रफ्तार है।
7. नदी जोड़ परियोजना: पार्वती-काली सिंध और चंबल लिंक से राजस्थान के किसानों को पानी मिलेगा।
8. रिफाइनरी और एक्सप्रेसवे: राजस्थान रिफाइनरी अंतिम चरण में है और अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर राज्य के उद्योगों को नई ऊंचाई देगा।
9. सोलर योजना से क्रांति: 40 हजार से ज्यादा लोग पीएम सोलर योजना से जुड़े हैं, जिससे उनका बिजली बिल शून्य हुआ।
10. दुनिया कर रही भारत के विकास की सराहना: मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति से दुनिया हैरान है — चाहे वह चिनाब ब्रिज हो या अटल सेतु।
