सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में साल के अंत में होने वाले चुनाव की तैयारी अजमेर से शुरू कर दी है । परमपिता की पूजा करने के बाद अजमेर पहुंचे और सभा स्थल पर उन्होंने भारी भीड़ के बीच में अपना संबोधन शुरू किया।

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब राजस्थान में पहुंचे। किशनगढ़ एयरपोर्ट से सीधी प्रधानमंत्री सबसे पहले पुष्कर में मौजूद ब्रह्मा जी के मंदिर में पहुंचे। यहां पीएम ने गर्भगृह में जाकर विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोंधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-कांग्रेस 85 फ़ीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी..... 140 करोड लोगों का आशीर्वाद है जो लगातार 9 साल से मैं काम कर रहा हूं। प्रधानमंत्री की स्पीच से जुड़ी हुई साथ महत्वपूर्ण बातें…

1.प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विकास के कामों में 85 फ़ीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है ।

2. पीएम ने कहा कि कांग्रेस लूटने वाली पार्टी है। वह सभी को समान भाव से लुटती है फिर चाहे वह गरीब हो ,वंचित हो, आदिवासी हो या अन्य निचले तबका हो।

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने 9 साल पूरे हो गए हैं। 9 साल पूरा होने का आयोजन राजस्थान में इसीलिए किया गया है ,क्योंकि आज से राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। करीब 2 महीने तक यह अभियान पूरे राजस्थान में चलाया जाएगा ।

4. पीएम बोले कांग्रेस वीरों के साथ धोखा करने वाली पार्टी है । 4 साल तक वन रैंक वन पेंशन स्कीम कांग्रेस ने ही रोकी थी।

5. प्रधानमंत्री बोले 2014 में 18 करोड लोगों तक पानी के कनेक्शन नहीं पहुंचे थे। हमने कुछ सालों में ही 9 करोड से ज्यादा कनेक्शन दे दिए ,अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो यह काम 20 सालों तक भी नहीं हो पाता ।

6. प्रधानमंत्री बोले कांग्रेस ने सिर्फ 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी की गारंटी दी थी , लेकिन यह कर्जमाफी सरकार पूरी होने आ रही है अभी तक नहीं हो सकी सकी है । उन्होंने कहा कि यह जो गारंटी देते हैं वह पूरी करने में दिवाला निकल जाए लेकिन गारंटी पूरी नहीं हो ।

7. मोदी बोले 140 करोड लोगों का आशीर्वाद है जो मैं लगातार 9 साल से काम कर रहा हूं यह काम आगे भी जारी रहेगा। जनता आशीर्वाद देती रहेगी और मैं काम करता रहूंगा।