सार

राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के बंगले पर कुछ महिलाएं अपनी मांगों को लेकर पहुंची थी। उन्हें पुलिस ने घसीटते हुए वहां से खदेड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जयपुर. गरीब, बेरोजगारों की मांगों को लेकर पूर्व सरकार यानी गहलोत सरकार के समय करीब सौ धरने प्रदर्शन करने वाले विधायक और अब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के घर के बाहर देर रात अच्छा खासा बवाल हुआ है। किरोडी लाल मीणा को वर्तमान भाजपा सरकार ने मंत्री बनाया है और वे अपने जयपुर स्थित बंगले पर रात के समय थे। इस दौरान उनके बंगले के बाहर कई युवा और महिलाएं धरने पर बैठ गए, बाद में पुलिस ने उनको घसीट घसीट कर खदेड़ा। वे अपनी मांग लेकर मंत्री किरोड़ी लाल के पास आए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

30 दिन से धरना दे रही महिलाएं पहुंची मंत्री के घर

दरअसल राजीव गांधी युवा मित्रों को इसी साल जनवरी में बनी भाजपा सरकार ने हटा दिया। ये युवा मित्र पिछले तीस दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नही दे रही है। ऐसे में अब युवा मित्र, खासतौर पर महिलाओं ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सामने अपने पक्ष रखना चाहा। उनकी फोटो लेकर मंत्री के बंगले के बाहर कई महिलाएं पहुंची और उनसे मिलने की कोशिश की। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। बाद में पुलिस जबरन महिलाओं को घसीटते हुए वहां से ले गई।

आंदोलन की चेतावनी

युवा मित्र सघंर्ष समिति के प्रदेश सचिव रामचंद्र नायक ने कहा कि अब हम हमारा आंदोलन और तेज करेंगे। पूरी उम्मीद थी कि मंत्री किरोडी लाल हमारी बात सुनेंगे, लेकिन वे तो मिलने तक नहीं आए।